पश्चिम बंगाल

बंगाल में बेटी की इज्ज’त बचाने गयी मां की ह’त्या, TMC नेता गिरफ्तार

डेस्क: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर अक्सर दुर्व्यवहार, दुराचार, भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. विरोधी दल इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए लेते रहे हैं. राज्य में रंगदारी व दुष्क’र्म की घटनाओं में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

Bjp protest

इसी बीच शर्मसार कर देनेवाली घटना हावड़ा के बागनान इलाके से सामने आयी है, जहां एक तृणमूल नेता पर आरोप है कि वह एक घर की छत पर जाकर युवती से दुष्क’र्म करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान युवती की चीख सुन कर उसे बचाने आयी उसकी मां की उसने ह’त्या कर दी. आरोपी स्थानीय पंचायत सदस्य का पति और इलाके का परिचित तृणमूल नेता है.

 

इस घटना को लेकर इलाके में जबरदस्त तनाव देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही सांसद लॉकेट चटर्जी व सांसद सौमित्र खां बागनान थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से मुलाकात की. यहां से दोनों सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग गये और पथावरोध शुरू कर दिया. भाजपा के प्रदर्शन के बाद पुलिस हरकत में आयी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करना चाह रही थी. पुलिस सबकुछ जानते हुए भी एफआइआर के दर्ज होने का इंतजार कर रही थी. भाजपा सांसद ने कहा कि आरोपी तृणमूल कांग्रेस से है और उसकी पत्नी पंचायत की सदस्य है, इसलिए पुलिस मामले को टालने की कोशिश में है. इसके बाद बता दिया जायेगा कि महिला की मौत कोविड-19 से हुई है और मामले को यही रफा-दफा कर दिया जायेगा. भाजपा इस घटना को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. आरोपी नेता का नाम कुश बेरा (40) है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button