बिहार डेस्क: बिहार इंटर की परीक्षा के पेपर लिक होने की खबर ने हड़कंप मचा दी है। तेजी से वायरल हो रहे पेपर को कई तरह की अफवाह फैलाने की बात कही जा रही है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी इस पर कोई भी पुष्टि नही की गयी है। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। वहीं पहली पाली में भौतिकी और दूसरी पाली में कला संकाय के इतिहास की परीक्षा हुयी।
हालांकि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर संभव सख्ती बरती गयी। परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है।
बता दे कि बिहार बोर्ड ने परीक्षा का दिशा-निर्देश जारी करते हुए इसका पालन करने की सख्त हिदायत दी है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से दस मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। प्रथम पाली 9.30 बजे और दूसरी पाली 1.45 से शुरू होगी।