2024 के लिए भाजपा की तैयारी, “फार्मूला 144” पर हो रहा काम, जानिए क्या है “फार्मूला 144”?
डेस्क: देश में अगला लोकसभा चुनाव 2024 में होने जा रहा है, लेकिन इसके लिए भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा का फोकस उन 144 लोकसभा सीटों पर अपनी जमीन मजबूत करने पर है जहां उसे 2019 में हार का सामना करना पड़ा था। संगठन के महासचिव बीएल संतोष ने एक योजना प्रस्तुत की जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के लिए एक विशाल जनसंपर्क अभियान भी शामिल है।
गठित की जाएँगी तीन टीमें
सबसे पहले पार्टी 144 लोकसभा सीटों और इनके अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों की पूरी जानकारी इकठ्ठा करेगी। बीजेपी के मुताबिक पार्टी इन सीटों पर बूथों को मजबूत करेगी। भाजपा आने वाले 18 महीनों में इन सीटों पर काम करने के लिए त्रिस्तरीय नेताओं को तैनात करेगी। सबसे पहले, एक केंद्रीय समिति होगी, जिसमें राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे जो पूरे कार्यक्रम की निगरानी करेंगे। दूसरी तरफ, एक राज्य समिति योजनाओं को धरातल पर लागू करेगी। एक क्लस्टर समिति का भी गठन किया जायेगा जो सभी गतिविधियों की निगरानी और केंद्रीय और राज्य समितियों के बीच समन्वय में सीधे तौर पर शामिल होगी।
संसदीय सीट पर बितानी होगी रात
कार्यक्रम के तहत पार्टी के संगठनात्मक प्रभारी हर 15 दिन में एक रात हर संसदीय सीट पर बिताएंगे। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी पहले दो महीनों में लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक रात बिताएंगे। लोकसभा टीम की जिम्मेदारी जाति और पार्टी के पक्ष और विपक्ष के मुद्दों के आधार पर डेटा एकत्र करना होगा।
चलाए जायेंगे अभियान
इसके साथ ही कमजोर विधानसभा क्षेत्रों, चुनाव पूर्वानुमान और जाति समीकरण को उजागर करने वाला एक डोजियर बनाया जाएगा। टीम इन 144 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों पर भी नजर रखेगी। पार्टी ने विपक्षी शासित राज्यों के निर्वाचन क्षेत्रों में भी महीने-दर-महीने अभियान चलाने की योजना बनाई है।
प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए विशेष मीडिया प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। सोशल मीडिया टीम को इस साल दिसंबर तक प्रत्येक 144 लोकसभा सीटों पर कम से कम 50,000 फॉलोवर्स बढ़ाने का लक्ष्य दिया जाएगा।