देश में कई जगहों पर मिल रहा डेल्टा प्लस वैरीअंट का केस, कई इलाके बने कंटेनमेंट जोन

डेस्क: पिछले कुछ समय से महामारी की दूसरी लहर भारत में धीमी होती नजर आ रही थी। इसी बीच विशेषज्ञों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था इस वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट महामारी के तीसरे लहर का कारण बन सकता है।
विशेषज्ञों के अनुसार जल्द ही पुराना तीसरा लहर दस्तक दे सकता है। इस बीच महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तथा पंजाब में कोरोना के कई ऐसे केस सामने आए हैं जिनमें मरीज डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। इसके कई के सामने आने के बाद देश के अन्य हिस्सों में हालात फिर बिगड़ने शुरू हो गए हैं।
पंजाब में भी दूसरे लहर किसी में होने के बाद लोग राहत की सांस ले ही रहे थे कि इसी बीच डेल्टा प्लस वेरिएंट एक चिंता का विषय बन गया। पंजाब में से संबंधित कई के सामने आए हैं। जिसके बाद लोगों में वापस कोरोना का डर बैठ गया है।
मध्यप्रदेश में भी अब तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल 7 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें से एक की मौत हो गई है। अभी तक मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरीअंट की वजह से दर्ज की गई यह पहली मौत बताई जा रही है।
मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र में भी इस वेरिएंट के कुल 9 केस दर्ज किए जा चुके हैं। बता दें कि यह सभी के स्किन आरक्षण वाले हैं। सूत्रों की माने तो यहां 6000 आर्टिफिशियल टेस्ट करवाए गए थे जिनमें से 141 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनमें से कुल 9 केस डेल्टा प्लस वेरिएंट के देखने को मिले हैं।
महाराष्ट्र में वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपने 4 गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र अभी दूसरे लहर की मार से उभरा भी नहीं था कि वहां फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है।