अमेरिकी मंत्री पर टिप्पणी करने के बाद चीनी राजदूत का मिला श’व
चीनी राजदूत की तरफ से अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की गयी थी
डेस्क: कोरोना को लेकर अमेरिका और चीन में तल्खी कम नहीं हो रही है. इसी बीच इसरायल में चीनी राजदूत का श’व उनके कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला.
जानकारी के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री विदेश मंत्री माइक पोम्पियो पिछले दिनों इसरायल के दौरे पर आये थे, जहां उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने में चीन की भूमिका की निंदा की थी. उसी को लेकर चीनी राजदूत की तरफ से अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की गयी थी, जिसका इसरायल में तैनात चीनी राजदूत की ओर से कड़ी निंदा की थी. निंदा करने के एक दिन बाद राजदूत का शव उनके कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला.
चीनी राजदूत डु बेई इजरायल की राजधानी तेल अवीव के हर्जलिया इलाके में रहते थे. इजरायल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि उनकी मौत नींद में हो गयी है. हालांकि चीन ने उनकी मौत की सही से जांच कराने की बात कही है.