किसान की चमकी किस्मत : खेत में मिला हीरा, रातों-रात किसान हुआ मालामाल
डेस्क: मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले एक किसान प्रकाश मजूमदार की किस्मत रातों-रात चमक गई जब उसे खेत में खुदाई करते हुए चमचमाता हुआ हीरा मिल गया। इसी के साथ बॉलीवुड की एक पुरानी फिल्म “उपकार” का गाना “मेरे देश की धरती” के बोल सच होते हुए नजर आए जब सच में इस देश की धरती से हीरे निकलने लगे। खेत से हीरा मिलने के बाद वह किसान रातों-रात मालामाल हो गया।
अब तक मिल चुके हैं कई हीरे
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी प्रकाश मजूमदार को अपने खेत से कई हीरे मिल चुके हैं। प्रकाश को अब तक एक 7.44 कैरेट का और दो 2.50 कैरेट के हीरे मिल चुके हैं। इसी के साथ अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के पन्ना में कई इलाके से हो सकते हैं जहां हीरे होने की संभावना हो।
30 लाख रुपए बताया जा रहा हीरे की कीमत
मध्य प्रदेश के किसान प्रकाश मजूमदार को मिलने वाले हीरे की कीमत लगभग 30 लाख रुपया बताई जा रही है। किसान का कहना है कि इस हीरे की नीलामी करके जो भी रुपया उन्हें मिलेगा वह उसे खेत में काम करने वाले अपने साथियों के साथ बांट लेगा। खेत से हीरा मिलने की खबर मिलने पर प्रकाश के सभी साथी ही बहुत खुश हैं।
बच्चों के भविष्य को सवारने में खर्च करेंगे रुपए
प्रकाश का कहना है कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले रुपए के बंटवारे के बाद जो भी रुपए बचेंगे उसका उपयोग वह अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए करेगा। बता दें कि इस इलाके में कई बार हीरे मिलने के कारण कई किसानों की किस्मत चमकी है।
हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर किसान करते हैं खुदाई
यहां के किसान हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर जमीन पर खुदाई करते हैं। खुदाई के दौरान हीरा निकलने पर उसे कार्यालय में जमा कर दिया जाता है जिसके बाद हीरे के वजन और आकार के हिसाब से किसानों को उसकी कीमत दी जाती है। प्रकाश मजूमदार ने भी अपने चार साथियों के साथ हीरा कार्यालय से पट्टे पर ऐसे जमीन को लिया था। इसी जमीन में खुदाई करने के दौरान उसे 30 लाख रुपए की कीमत वाला हीरा मिला।