फ्रंटलाइन वर्कर से पहले तृणमूल विधायक ने ही लगवा लिया वैक्सीन
डेस्क, कोरोना के खिलाफ देश में जंग छिड़ चुकी है. शनिवार से ही देशभर में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. इसी के साथ पश्चिम बंगाल में भी टीकाकरण की शुरुआत हुई. लेकिन टीकाकरण के पहले दिन ही नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
आपको बता दें कि पहले चरण में फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड-19 का टीका लगाया जाना था. लेकिन पश्चिम बंगाल में आलम यह है कि फ्रंटलाइन वर्कर से पहले तृणमूल के दो विधायक एवं एक पूर्व विधायक ने ही टीका लगवा लिया है.
एक तरफ ममता बनर्जी केंद्र से शिकायत कर रही है कि कोरोना वैक्सीन के कम डोज भिजवाए गए हैं. दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ लड़ाई कर रहे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं से पहले तृणमूल के विधायक ही टीका लगवा रहे हैं.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कोरोना योद्धाओं के लिए भेजे गए टीके को विधायकों ने कैसे लगवा लिया?
इस पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह सफाई दी है कि उक्त विधायक एवं पूर्व विधायक रोगी कल्याण समिति से जुड़े हुए हैं. यही कारण है कि उन्हें टीका लगाया गया. लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता इसका जमकर विरोध कर रहे हैं.