अन्य राज्यराजनीति

‘ऐसे लोगों को चप्पलों से पीटना चाहिए’

डेस्क: गुजरात के सेंशेसनल नेता हार्दिक पटेल ने यह कह कर गुजरात की राजनीति में भूचाल ला दिया कि जो विधायक कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गये हैं उनको चप्पलों से पीटना चाहिए. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, गुजरात के आठ कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने को लेकर पूछे गये प्रश्न के जवाब में उन्होंने ऐसा कहा.

एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा : ‘मैं मानता हूं कि जो लोग जनता के साथ द्रोह करके पैसों के लालच में साम-दाम-दंड-भेद की वजह से गए हैं, ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए.’
आपको बता दें कि गुजरात में आठ कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इससे गुजरात में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. दो दिन पहले ही कांग्रेस के तीन एमएलए ने कांग्रेस छोड़ा था.

विधायकों के लगातार कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में जाने को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने नाराजगी जतायी. हार्दिक ने पत्रकारों से सवालों के जवाब में कहा कि जनता दलबदलु नेताओं को माफ नहीं करेगी. उन्हें करारा जवाब देगी.

आपको बता दें कि गुजरात यह राजनीतिक उलटफेर राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर हो रहा है. यहां मार्च महीने में ही राज्यसभा के चुनाव होनेवाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण यह चुनाव टल गया था.

जानकारी के अनुसार अब जून महीने के 19 तारीख को राज्यसभा के लिए चुनाव होगा. हालांकि उससे पहले ही कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. वहीं मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से भेंट करके आये तीन और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कुल 11 विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है.

इसी से तिलमिलाये हार्दिक पटेल ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाये. उनका कहना है कि भाजपा पैसे से विधायकों को खरीद रही है. वह पैसों का बड़ा खेल खेल रही है. उनका कहना है कि जितने पैसे विधायकों को खरीदने में भाजपा लगा रही है, यही गुजरात में कोरोना वायरस के कारण पीड़ित लोगों के इलाज व राहत में लगा दी होती तो आज वहां इतनी गंभीर स्थिति नहीं होती. वेंटिलेटर खरीद कर लोगों का इलाज सही से किया जा सकता था.

admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button