राष्ट्रीय

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, दिए यह निर्देश

 

डेस्क: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों से अब लॉकडाउन हटाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। तो वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जिन्होंने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इसी से संबंधित कई सख़्त दिशा निर्देश केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा दिए गए हैं।

अनलॉक, लॉकडाउन तथा वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक हो रही है या नहीं। सभी राज्यों को यह निर्देश दिए गए हैं कि लॉकडाउन खुलने के बाद कोविड प्रोटोकॉल्स का अच्छे से पालन किया जाए।

अनलॉक के बाद बाजारों में लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो जाए इस पर ध्यान रखने की सलाह दी गई है। ऐसी गलतियों को रोकने के लिए उचित एक्शन लेने की बात कही गई है। यह सारी बातें केंद्रीय गृह मंत्रालय के सेक्रेटरी अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर कही है।

इस चिट्ठी में वैक्सीनेशन को लेकर भी के मुख्य बातें कहीं गई है। अजय भल्ला के अनुसार कोरोना से लड़ने के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। इसीलिए वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने की भी सलाह दी गई है ताकि कोरोनावायरस से संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।

विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन आने के बाद से लोग लापरवाह हो गए हैं। पिछले वर्ष लोगों ने काफी सावधानी बरती थी जिस वजह से कोरोना के कम मामले सामने आए थे। लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भयावह रूप ले लिया है।

वैक्सीन के आने के बाद लोगों ने कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना लगभग छोड़ ही दिया है। जिस वजह से पुनः इस महामारी ने भयावह रूप ले लिया। अतः लोगों को पुनः सचेत होकर इस वायरस से बचने के सभी उपायों का पालन करना होगा। तभी इस महामारी से सभी को छुटकारा मिल सकेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button