सोनिया गांधी का बयान निंदनीय, अशोभनीय, संवेदनहीन और गैर-जिम्मेदाराना : जेपी नड्डा
सोनिया के बयान पर नड्डा ने कहा कि यह राजनीति करने का नहीं, देश की सेवा करने का समय है.

डेस्क: भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को कहा कि आज सम्पूर्ण देश एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के ख़िलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का बयान निंदनीय, अशोभनीय, संवेदनहीन और गैर-जिम्मेदाराना है। वे सोनिया गांधी और कांग्रेस की इस तुच्छ राजनीति की कड़ी भर्त्सना करता हैं.
उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन जरूरी था लेकिन इसे अनियोजित तरीके से लागू किया गया. लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों का उत्पीड़न हुआ.
सोनिया के बयान पर नड्डा ने कहा कि यह राजनीति करने का नहीं, देश की सेवा करने का समय है. हमें एकजुट होकर लड़ना है और इस लड़ाई को जीतना है. कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई को कहीं न कहीं कमजोर करने वाला है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा का यह बयान कि देश में लॉकडाउन बिना तैयारियों के लागू किया गया है, सरासर झूठ और तथ्य से परे है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से लड़ाई के लिए देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च,2020 को रात आठ बजे की थी, जबकि सच्चाई यह है कि पंजाब और राजस्थान जैसे कांग्रेस शासित राज्य पहले ही लॉकडाउन घोषित कर चुके थे.
नड्डा ने कहा कि वास्तविकता यह है कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए देश के लगभग 70 प्रतिशत भागों में पहले ही या तो लॉकडाउन लागू हो चुका था या लॉकडाउन जैसी स्थिति बन चुकी थी. ऐसे में क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यह कहना चाहती हैं कि कांग्रेस की उनकी ही राज्य सरकारों ने बिना किसी तैयारी के अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन घोषित कर दिया?