राष्ट्रीय

कोरोना के खौफ के बीच देश के लिए आई बड़ी खुशखबरी

महानगरों समेत 104 शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में 25 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है

डेस्क: कोरोनावायरस (Coronavirus) पूरे विश्व में हाहाकार मचा कर रखा है, कोई देश इस वायरस से अछूता नहीं है। पीड़ितों की संख्या को विश्व में लाखों में है। कई देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी स वायरस से पीड़ित हो चुके हैं। चीन से फैली है वायरस विश्व के हर देश में सफर कर रहा है।

कोरोनावायरस का संक्रमण भारत में तेजी से फ़ैल रहा है इसके संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार ने देश भर में 21 दिनों के लॉक डाउन का ऐलान किया है |

हालाँकि इस बीच देश के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी आई है देशभर में लॉकडाउन के कारण पिछले पांच दिनों में महानगरों समेत 104 शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में 25 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है |

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बात का दावा किया है सीपीसीबी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण गाड़ियों और कारखानों सें कार्बन उत्सर्जन काफी हद तक घटा है |

जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च से गुरुवार तक शहरों में वायु प्रदूषण के प्रमुख कारकों (पीएम 10, पीएम 2.5 और एनओ) के उत्सर्जन में गिरावट दर्ज की गई |

एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक स्तर पहुंच गई है इस लिस्ट में दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, नोएडा, चंडीगढ़, कानपुर, कोच्चि, उदयपुर जैसे शहर शामिल हैं वहीं वाराणसी और ग्रेटर नोएडा सहित 14 शहरों में वायु गुणवत्ता सामान्य श्रेणी में पहुंच गई |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button