बंगाल की विधानसभा में विधायकों में जम कर मारपीट, ममता के विधायक की नाक तोड़ी, बीजेपी के विधायक भी हुए घायल
डेस्क: बीरभूम के रामपुरहाट में हुए नरसंहार की घटना को लेकर सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में जमकर हंगामा मचाया गया. इस दिन सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और विपक्ष की भाजपा के विधायकों के बीच जमकर मारपीट की खबर सामने आई है. इस मारपीट में कई विधायकों के घायल होने की सूचना है. इसमें तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजूमदार की नाक तोड़ दी गई. वहीं कई भाजपा के विधायकों के साथ भी मारपीट का आरोप लगा है.
WB | A ruckus erupted inside state Assembly in Kolkata, over Birbhum violence case
Opposition demanded discussion over law & order on the last day at least, govt declined. They brought Kolkata police personnel in civil dress to clash with 8-10 of our MLAs: LoP Suvendu Adhikari pic.twitter.com/RbYsVWba2M
— ANI (@ANI) March 28, 2022
विधायक चंदना बावरी के कपड़े फाड़ने का आरोप
भाजपा के विधायक मनोज तिग्गा, भाजपा की विधायक चंदना बावरी के साथ भी मारपीट करने व कपड़े फाड़ने के आरोप लगाये गये. वहीं विपक्ष के नेता भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया. घटना के बाद भाजपा विधायक व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, बीरभूम के रामपुरहाट में जो दबंगई, जो गुंडागर्दी अनारूल हुसैन ने किया. ठीक उसी तरह की गुंडागर्दी तृणमूल के विधायकों ने विधानसभा के अंदर पुलिस के साथ मिलकर किया. हम लोग इस घटना के विरोध में दोपहर 2:00 बजे एक धिक्कार जुलूस निकालेंगे. साथ ही हमने विधानसभा के स्पीकर से शिकायत भी की है. हमने नियमानुसार मामले में कार्यवाही की मांग की है. हम इस मामले में केंद्र सरकार की मध्यस्थता चाहते हैं.
The same situation of the Rampurhat incident created by Anarul Hussain was seen inside by TMC MLAs & their police. We'll march against this at 2pm today. I'll write my complaint to the Speaker, demanding action as per the rules. We need Centre's intervention: LoP Suvendu Adhikari pic.twitter.com/wwJvBlBKBb
— ANI (@ANI) March 28, 2022
शुभेंदु सहित पांच विधायकों को किया गया सस्पेंड
शुभेंदु ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के अंतिम दिन विपक्ष ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन उसको सरकार ने खारिज कर दिया. इसके बाद कोलकाता पुलिस के कर्मियों को सादा ड्रेस में बुला कर हमारे साथ मारपीट की गई, जिसमें हमारे आठ से 10 को चोटें आई हैं.
West Bengal | 5 BJP MLAs including Suvendu Adhikari suspended from the Assembly, until further notice, following a clash between TMC & BJP MLAs on the floor of the House over Birbhum violence.
— ANI (@ANI) March 28, 2022
वहीं सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस की ओर से भाजपा विधायकों पर विधानसभा में हंगामा करने का आरोप लगा है. घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित पांच भाजपा के विधायकों को विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया. यह सस्पेंशन अगले नोटिस तक जारी रहेगा.