फिर से देश में हो सकता है बंद का ऐलान, इन राज्यों में फिर से लगा लॉकडाउन
डेस्क: पिछले कुछ समय से लॉकडाउन का सामना करने के बाद अब लोगों को घर के अंदर रहने की आदत पड़ चुकी है। अब एक बार फिर देश लॉकडाउन की तरफ बढ़ चुका है लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह कोई महामारी नहीं बल्कि वायु प्रदूषण है।
हरियाणा और दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स के बिगड़ते स्थिति को देखकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स को बिगड़ते देख सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के स्कूलों को 1 सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने 21 नवंबर तक और हरियाणा सरकार ने 17 नवंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने का ऐलान किया है।
इसके अलावा किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार किसी तरह से प्रदूषण को कम करना चाहती है जिसके लिए सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को भी कुछ दिन के लिए वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है। 1 सप्ताह के लिए सभी स्कूल पूर्ण रुप से बंद रहेंगे जबकि सभी कार्यालय वर्क फ्रॉम होम मोड पर कार्यरत रहेंगे।