ममता ने मोदी को सुनाई खरी-खोटी, कहा- इतना डरे हुए क्यों है पीएम?
डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 मई के दिन वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री तथा जिला अधिकारी शामिल थे। इसी बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा उनके कई मंत्री भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री मोदी के इस बैठक के समाप्त होने के बाद ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पर कई आरोप लगाए। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री को खरी-खोटी भी सुनाई।
ममता बनर्जी का यह आरोप है कि इस वर्चुअल बैठक में किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को कुछ बोलने का अवसर नहीं मिला। केवल प्रधानमंत्री ही बोलते गए और सभी मुख्यमंत्री कठपुतली की तरह बैठकर उनकी बातों को सुनते रहे।
ममता बनर्जी के अनुसार प्रधानमंत्री ने किसी को यह मौका ही नहीं दिया कि वह अपने यहां की स्थिति के बारे में इस बैठक में चर्चा कर सकें। प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए उन्होंने सवाल किया कि पीएम इतने डरे हुए क्यों हैं? राज्य के मुख्यमंत्री से बात करने में उन्हें डर क्यों लग रहा है?
इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री के नमामि गंगा परियोजना पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश के अलग-अलग हिस्सों में गंगा नदी में लाशें भर्ती हुई दिखाई दे रही है। इस विषय पर प्रधानमंत्री ने कोई चर्चा नहीं की।
गौरतलब है की बैठक में बोलने का मौका ना मिलने पर ममता बनर्जी काफी नाराज हैं। इसी नाराजगी के कारण उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को खरी-खोटी सुनाई।