ममता और तृणमूल ने मिलकर ठगा, इसीलिए पार्टी छोड़ रहे लोग: कैलाश विजयवर्गीय
डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने ही ही पार्टी के नेताओं को ठग रही हैं और ‘मां माटी मानुष’ के नारे से बेवकूफ बना रही है. जिसका पता अब उनके पार्टी के सदस्यों को चल चुका है. यही वजह है कि उनके पार्टी के लोग तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति हावी है. बंगाल में होने वाली अपने ‘परिवर्तन यात्रा’ के संबंध में उन्होंने कहा कि वे बंगाल में अपनी यात्रा के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द लोगों से जुड़ाव का कार्यक्रम शुरू किया जा सके.
आपको बता दें कि रथ यात्रा का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले 6 फरवरी को करेंगे. साथ ही विजयवर्गीय ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री को अनुरोध किया है कि वे इस यात्रा में हिस्सा लें.
7 फरवरी को वह जब हल्दिया में सरकारी कार्यक्रम से शामिल होने के लिए बंगाल आएंगे, उस दौरान पार्टी के कार्यक्रम को भी संबोधित करें. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि 11 फरवरी को कूचबिहार से गृह मंत्री अमित शाह जी रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे. श्री शाह आगामी 10 फरवरी को बंगाल दौरे पर आएंगे और 11 फरवरी को ठाकुरनगर में सभा भी करेंगे.