मुस्लिम युवक को घर में पीएम मोदी का फोटो लगाना पड़ गया भारी, मकान मालिक ने दी चेतावनी
डेस्क: इंदौर के पीर गली में रहने वाले युसूफ नाम के मुस्लिम शख्स को अपने घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तस्वीर लगाना भारी पड़ गया। नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने के कारण मकान मालिक ने उससे घर खाली करने की चेतावनी दे डाली। मकान मालिक ने युवक से कहा कि या तो वह मोदी की तस्वीर हटा दे या फिर घर खाली कर दे। मकान मालिक से ऐसी चेतावनी मिलने के बाद वह युवक शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा।
मकान खाली करने की दी जा रही धमकी
यूसुफ ने रीगल तिराहे स्थित थाने में पुलिस कमिश्नर को अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि मोदी की विचारधारा से प्रेरित होकर उनकी फोटो को घर में लगाने के कारण मकान मालिक शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह मोदी की फोटो को हटा दे। ऐसा नहीं करने पर से मकान खाली करने धमकी दी जा रही है। मकान मालिक से मिल रहे धमकियों से परेशान होकर युवक ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की।
अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
बता दें कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के लिए निर्देश दे दिए हैं। गौरतलब है कि इंदौर के पीर गली में रहने वाले मुस्लिम युवक इसको प्रधानमंत्री मोदी की विचारधारा से प्रेरित होकर उनकी तस्वीर को घर में लगाने पर मकान मालिक उसे घर छोड़ने की धमकी देने लगे। यह ऐसा पहला मामला है जब किसी मुस्लिम युवक ने घर में प्रधानमंत्री की फोटो लगाई हो जिससे उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो।