पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द, पहुंची सेंट्रल फोर्स, कश्मीर से आये जवान
डेस्क:
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा बहुत जल्द की जा सकती है. सूत्रों की मानें तो अगले एक-दो दिन में ही चुनाव आयोग की ओर से देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है. इसी के मद्देनजर देशभर से केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान पश्चिम बंगाल के विभिन्न अंचलों में पहुंचने लगे हैं.
आपको बता दें कि भाजपा ने केंद्रीय सशस्त्र बलों से स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मांग की थी. इसके बाद चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया था और कानून व्यवस्था की स्थिति की रिपोर्ट सौंपी थी. इस पर सशस्त्र बलों को भेजने का फैसला किया गया था.
केंद्रीय सशस्त्र बलों की 125 कंपनियों को राज्य में भेजने की बात कही गयी. उनमें केंद्रीय सशस्त्र बलों की 12 कंपनियां शनिवार सुबह कश्मीर से विशेष ट्रेन से पश्चिम बर्दवान जिला के दुर्गापुर स्टेशन पर उतरीं.
केंद्रीय सशस्त्र बलों के कमांडर सुहम ने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र बलों की 12 कंपनियां कश्मीर से पहुंची हैं, जिनमें एक बांकुड़ा, एक बीरभूम से और दूसरी दस कंपनियां राज्य के विभिन्न जिलों में जाएंगी.