क्या है e-RUPI? पीएम मोदी करने वाले हैं लॉन्च, किए बड़े दावे
डेस्क: पूरी दुनिया धीरे-धीरे कैशलेस होती जा रही है। कुछ वर्षों पहले से ही यूपीआई का प्रयोग अधिक होने लगा है। हर प्रकार के आर्थिक लेनदेन यूपीआई के मदद से ही की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग पेमेंट प्लेटफार्म का उपयोग किया जा रहा है।
आज पीएम लॉन्च करेंगे e-RUPI
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने जा रहे हैं जिसका नाम e-RUPI रखा गया है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस पेमेंट प्लेटफार्म को पीएम लांच करेंगे। लॉन्चिंग का यह कार्यक्रम शाम के 4:30 बजे किया जाएगा।
इस ऐप को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से अपने यूपीआई प्लेटफार्म पर डेवलप किया है। इसका प्रयोग कैशलैस ट्रांजैक्शन के लिए किया जा सकेगा।
जानिए क्या है e-RUPI?
एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसका उपयोग कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन के लिए किया जा सकता है। इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी जीवन को बड़े पैमाने पर बदल रही है। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त की शाम 4:30 बजे e-RUPI को लांच किया जाएगा।
Some of the benefits of e-RUPI are:
Cashless and contactless digital payment.
Connects service sponsors and beneficiaries digitally.
Ensures leak-proof delivery of various welfare services.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2021
e-RUPI को लेकर पीएम मोदी के दावे
पीएम मोदी का दावा है कि यह एक फ्यूचरिस्टिक डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन है जो अपने यूजर्स को कई प्रकार के लाभ देगा। इसके संबंध में एक ऑफिशल प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया कि यह बेनिफिशियरी और सर्विस प्रोवाइडर्स को बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के जोड़ता है।