राष्ट्रीय

पीएम मोदी का कोरोना से संबंधित समीक्षा बैठक, पूर्वोत्तर के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जारी किया इतने करोड़ का पैकेज

 

डेस्क: कोरोना के दूसरे लहर का प्रभाव अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। संक्रमित ओं की संख्या भी पहले के मुकाबले अब काफी कम हो चुकी है। लेकिन पूर्वोत्तर भारत में अभी भी कोरोनावायरस टला नहीं है। पूर्वोत्तर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने आज एक समीक्षा बैठक की।

यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। इस समीक्षा बैठक में पूर्वोत्तर भारत के सभी मुख्यमंत्री उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी मुख्यमंत्रियों से कई मुख्य बातों पर चर्चा की।

पीएम ने की इन बातों पर चर्चा

पीएम ने पूर्वोत्तर भारत में बढ़ते भीड़ को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुनिया के वर्तमान परिस्थिति से हम भलीभांति परिचित हैं। पूरी दुनिया के सरकारों के मिलजुल कर प्रयास करने का परिणाम धीरे-धीरे दिखना शुरू हुआ है।

लेकिन ऐसे में बढ़ती भीड़ तीसरे लहर का कारण बन सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें पूर्णा वायरस के हर वैरीअंट पर नजर रखनी होगी निर्देशन के बाद यह कितना परेशान करने वाला होगा इस पर विशेषज्ञ लगातार शोध कर रहे हैं। ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है।

हिल स्टेशन पर उमड़ती भीड़ को देख जताई चिंता

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से टूरिज्म पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। लेकिन आज हिल स्टेशंस में उमड़ती भीड़ को देख दुख हो रहा है क्योंकि यह तीसरे लहर का कारण बन सकता है। प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से भीड़ ना लगाने और मास्क पहनने की अपील की।

हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 23,000 करोड़ का नया पैकेज

समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार लाने की बात भी की। उन्होंने कहा कि हाल ही में कैबिनेट में 23,000 करोड़ रुपए का एक नया पैकेज तैयार किया गया है। इसका उपयोग पूर्वोत्तर भारत में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए किया जाएगा।

साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से मुकाबले के लिए हम सभी को वैक्सीन लगवाना है। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त वैक्सीन अभियान के अंतर्गत सभी को वैक्सीन लगवाना आवश्यक है।

editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button