टेक्नोलॉजीराष्ट्रीय

लोकसभा में सोशल मीडिया अकाउंट को आधार से जोड़ने को लेकर दिया गया ये बयान

केंद्रीय मंत्री ने कहा सोशल मीडिया अकाउंट्स को आधार से जोड़ने की सरकार की कोई योजना नहीं है।

डिजिटल डेस्क: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में बताया है कि सोशल मीडिया अकाउंट्स को आधार(Aadhaar to social media accounts) से जोड़ने की सरकार की कोई योजना नहीं है।
गौरतलब है कि फेक न्यूज, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और अवैध कंटेंट को रोकने को लेकर सोशल मीडिया प्रोफाइल को आधार से जोड़ने के लिए देश के कई हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं।

लोकसभा में गौरव गोगोई, सुनील बाबू राव मेंढे और कुछ अन्य सांसदों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद( Ravi Shankar Prasad) ने यह जानकारी दी। प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए कई उपाय किये गए हैं।

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) ओम बिड़ला (Om Birla) ने सत्ता पक्ष से कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर सदन में चर्चा करायी जाए। इस पर रविशंकर प्रसाद और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने सहमति जतायी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button