Reliance Jio का प्रीपेड प्लान हुआ इतना महंगा, नए प्लान में ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधाएं
डेस्क: Reliance Jio ने अपने ₹749 प्रीपेड प्लान को अपडेट कर दिया है। यह प्लान सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने प्रीपेड पैक को ₹150 से बढ़ा दिया है और अब इसकी कीमत ₹899 हो गयी है। इस नए बदलाव के लिए आप जियो की वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। कीमत में वृद्धि के बावजूद पैक के अन्य सभी सुविधाएं पहले जैसे ही हैं।
₹899 का JioPhone प्रीपेड पैक 336 दिनों की वैधता प्रदान करता है। 28 दिनों के बाद पैक का स्वतः ही नवीनीकरण हो जाता है। रिचार्ज प्लान के तहत, JioPhone यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2GB डेटा और 12 महीने में कुल 24GB डेटा मिलता है। यह पैक 28 दिनों में 50 एसएमएस के साथ आता है। इसके अलावा ग्राहकों को मुफ्त वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है।
प्रीपेड रिचार्ज पैक नवंबर 2021 से महंगे हो गए हैं। अब बताया जा रहा है कि जल्द ही Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea अपने-अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में फिर एकबार में बढ़ोतरी कर सकते हैं। हालाँकि यह मूल्य वृद्धि कितनी होगी यह अभी तक तय नहीं किया गया है।