विपक्षी बैठक में क्यों हो रही दूल्हे की खोज?
डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट होने के मकसद से पटना पहुंचे हैं। सभी दल भाजपा को हराने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श करने के लिए पटना में एकत्रित हुए हैं।
इस पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए सभी विपक्षी दल बारात सजा रहे हैं। लेकिन उनमें से दूल्हा कौन है यह किसी को नहीं पता है। दरअसल रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी एकता के प्रधानमंत्री पद के दावेदार पर पंच करते हुए ऐसी टिप्पणी की है। उन्होंने बताया कि विपक्षी एकता में सभी अपने आप को पीएम पद का दावेदार मान रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा बारात के स्वागत की तैयारी कीजिए
हालांकि कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने रविशंकर प्रसाद के तंज का जवाब देते हुए कहां की 2024 के लिए दूल्हा तैयार है और यह आपको और जनता दोनों को पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि दूल्हे की चिंता भाजपा को करने की जरूरत नहीं है पलटवार करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि आप बस बारात के स्वागत की तैयारी करिए।
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यहां बाराती कोई नहीं है सभी के सभी दूल्हे हैं। उनके अनुसार नीतीश ने ऐसी बारा सजाई है जहां बराती कोई नहीं है सभी खुद को दूल्हा समझ रहे हैं और सभी एक दूसरे को अपनी शर्तें मनवाने में व्यस्त हैं