बेटे की वजह से हुआ करोड़ों का नुकसान, लेकिन ‘उफ्फ’ तक नहीं कर पा रहे शाहरुख खान
डेस्क: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले कुछ दिनों में काफी ख्याति प्राप्त हो चुकी है। लेकिन यह किसी अच्छे काम के लिए नहीं बल्कि हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में ड्रग्स के प्रयोग करने के कारण अरेस्ट होने की वजह से है। आर्यन के अरेस्ट होने के बाद से सोशल मीडिया पर वह लगातार ट्रोल हो रहे हैं। कुछ लोग तो आर्यन के मजे लेते हुए यह भी कह रहे हैं कि बॉलीवुड में लॉन्च होने से पहले इतना लाइमलाइट काफी है।
सोशल मीडिया पर आर्यन और शाहरुख हो रहे ट्रोल
आर्यन खान की गिरफ्तारी के वजह से बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की रातों की नींद उड़ी हुई है। भले ही वह सतीश मानशिंदे को आर्यन का वकील बनाकर और रुपए खर्च कर उसे जेल से निकाल लेंगे लेकिन आर्यन के जेल में जाने के कारण शाहरुख खान को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। बेटे की वजह से इतने बड़े नुकसान होने के बाद भी शाहरुख खान ‘उफ्फ’ तक नहीं कर पा रहे हैं।
बेटे की बदौलत शाहरुख को हुआ बड़ा नुकसान
दरअसल शाहरुख खान एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी BYJU के एड-टेक चीफ थे। लेकिन आप BYJU ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि इस वजह से शाहरुख को करोड़ों के नुकसान का सामना करना पड़ा है। अधिकारिक सूत्रों की माने तो BYJU शाहरुख को ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए सालाना तीन से चार करोड़ रुपए का भुगतान करता था। लेकिन अब शाहरुख खान के बेटे की बदौलत BYJU ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।
ट्विटर पर आलोचना के बाद लिया फैसला
BYJU के अलावा भी शाहरुख खान हुंडई, एलजी, दुबई टूरिज्म, आईसीआईसीआई और रिलायंस जियो जैसे कई कंपनियों के लिए विज्ञापन तैयार करते हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही शाहरुख के अन्य कंपनियों के विज्ञापन पर भी जल्द ही रोक लगाई जा सकती है। पिछले कुछ समय से BYJU को ट्विटर पर शाहरुख खान को अपने विज्ञापन के लिए प्रयोग करने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए कंपनी में ऐसा फैसला लिया।