राष्ट्रीय

‘चीनी उत्पादों का हो बहिष्कार’ सोशल मीडिया पर छिड़ा बड़ा अभियान

डेस्क: सीमा पर चीन की नापाक हरकत से देश के 20 से अधिक जवान शहीद हुए हैं. चीनी के इस दुस्साहस से पूरे देश में आक्रोश है. ऐसे में लोग चीनी सामान का बहिष्कार करने और चीनी कंपनियों को देश से निकालने की मांग जोरों पर कर रहे हैं. कवि व पूर्व प्रोफेसर अन्ना आंदोलन के सिपाही और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने देश के प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री से गुहार लगायी है. उन्होने फेसबुक पर एक पोस्ट करके सरकार से मांग की है कि वह देशभर में चीनी कम्पनियों को दिए निर्माण के सारे ठेके रद्द करने को कहा है. उन्होंने आग्रह किया है कि देस चीनि कंपनियों ने जो निवेश किये सबको लौटा देना चाहिए, उस निवेश की जगह भारतीय कंनियों को भारत सरकार से निवेश करने का मौका देना चाहिए. चीनी उत्पादों के ख़िलाफ़ पूरे देश को तैयार होने की उन्होंने अपील की है. चीनी उत्पादों का सार्वजनिक त्याग करने की मुहीम छेड़ने की अपील की गयी है.

आदरणीय प्रधानमंत्री जी, वित्तमंत्री जी, रक्षामंत्री जी ! देश की आवाज़ और देश के मानस को समझिए ! देशभर में चीनी कम्पनियों…

Dr. Kumar Vishwas यांनी वर पोस्ट केले बुधवार, १७ जून, २०२०

आइये देखते हैं क्या लिखा कुमार विश्वास ने

‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, वित्तमंत्री जी, रक्षामंत्री जी ! देश की आवाज़ और देश के मानस को समझिए ! देशभर में चीनी कम्पनियों को दिए निर्माण के सारे ठेके रद्द करिए, भारतीय कम्पनियों में षड्यंत्र पूर्वक किए गए चीनियों के सारे निवेश को बाहर फेंकिए, उस निवेश की जगह भारतीय कम्पनियों को भारत सरकार से निवेश दिलाइए ! चीनी उत्पादों के ख़िलाफ़ पूरे देश को तैयार कीजिए ! सबसे पहले सरकार और आप जो भी चीनी उत्पादों का प्रयोग कर रहे हैं उनका सार्वजनिक त्याग करिए ! चीनी उत्पादों के समतुल्य सामान बनाने वाली भारतीय कम्पनियों और ऐसे उत्पाद बनाने के लिए उत्सुक भारतीय कम्पनियों को टैक्स में व्याप्त छूट देकर उनका मनोबल बढ़ाइए ?
याद रखिए इतिहास किसी भी नायक को दो बार नहीं आज़माता ! यह भी याद रखिए कि हम घास की रोटी खाकर भी देश के स्वाभिमान के लिए लडने वाले महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धाओं के वंशज है ! रुखी-सूखी खा लेंगें लेकिन सरहदों पर समझौते अब नहीं करेंगे, नहीं करेंगे, नहीं करेंगे?!
साहस जुटाइए प्रधानमंत्री जी ??? देश साथ खड़ा है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button