मनोरंजन

सब्जी विक्रेता की बेटी को नहीं मिला स्कूल में एडमिशन, माँ-बाप के बलिदान से ऐसे बनी बड़ी कंपनी में मैनेजर

 

डेस्क: कई बार सफलता न मिलने आप लोग तरह तरह के बहाने बनाते हैं। साथ ही वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी अपने असफलता का कारण बताते हैं। लेकिन तमिलनाडु की मधु प्रिया ने यह साबित कर दिया कि सफलता मौजूदा संसाधनों से नहीं बल्कि मेहनत से मिलती है। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ही मधु अपने परिवार की पहली शिक्षित सदस्य बनीं।

Also Read: मात्र 2500 रुपये के निवेश से महिला ने शुरू किया बिजनेस, आज है करोड़ों की बिजनेस की मालकिन

तमिलनाडु में सब्जी विक्रेताओं की बेटी होने के नाते मधु प्रिया को कम उम्र में ही कई जिम्मेदारियों को उठाना पड़ा। आपको जानकर हैरानी होगी कि मधु प्रिया अपने परिवार में पहली पीढ़ी की शिक्षित महिला हैं, जिनके पास कॉर्पोरेट नौकरी और अंग्रेजी बोलने का कौशल है। अपने सभी अनुभवों के बावजूद आज वह यह नहीं कहती कि उनका जीवन बहुत कठिनाइयों में बिता।

Also Read: पोर्न फ़िल्में बनाने के आरोप में पति की गिरफ्तारी के बाद अब ऐसा है शिल्पा शेट्टी का जीवन, इतनी है संपत्ति

Madhu-Priya-Tamilnadu-viral-news

Also Read: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं यश, लेकिन फिर भी पिता चलाते हैं बस, पत्नी भी हैं बेहद उदार

सब्जी विक्रेता की बेटी होने के कारण नहीं मिला स्कूल में दाखिला

वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं। वह कहती हैं, “माँ ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया ताकि मुझे सब कुछ मिल सके।” मधु के माता-पिता का सपना था कि उनकी दोनों बेटियां शहर के सबसे बड़े कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े। लेकिन एक सब्जी विक्रेता की बेटी होने के कारण उन्हें स्कूल में दाखिला नहीं मिल सका। मधु कहती हैं, “केवल बड़े लोग ही वहां पढ़ते थे। इनमें अभिनेता, राजनेता एवं खिलाड़ियों के बच्चे शामिल थे।”

Also Read: एक ही नोट्स से दो बहनों ने एक साथ क्रैक किया UPSC, बताया कैसे की तैयारी

उनकी माता देवकी के दृढ़ संकल्प से आखिरकार दोनों लड़कियों को स्कूल में दाखिला मिल ही गया। मधु के अनुसार उनकी माता शिक्षा में निवेश करने में विश्वास करती थी। उन्होंने भविष्य के लिए कोई पैसा नहीं बचाया। लेकिन उनके पिता उनकी आर्थिक स्थिति के कारण बड़े खर्चों से पहले बार-बार सोचते थे। मधु कहती हैं, ”दुकान से जो भी मुनाफा होता था, वह पूरी तरह से हमारी पढ़ाई पर खर्च किया जाता था।

Also Read: इस व्यक्ति के बिजनेस आइडिया ने युवाओं के करियर में ला दी क्रांति, आज है 85 हजार करोड़ की कंपनी का मालिक

Madhu-Priya-Tamilnadu

Also Read: इन संघर्षों के बाद चाय बेचने वाला बना IAS, बिना कोचिंग के सिविल सेवा परीक्षा में पाई सफलता

सब्जी विक्रेताओं की बेटी की सफलता की कहानी

आज देवकी के लिए गर्व का सबसे बड़ा स्रोत उनकी बेटी को आज अंग्रेजी में बातचीत करते देखना है। परिवार की मातृभाषा तमिल है। लेकिन अपनी बेटियों को अंग्रेजी सीखने के लिए उनकी माँ अंग्रेजी के छोटे-छोटे शब्दों और टूटे-फूटे वाक्यों का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में करने लगीं। मधु का कहना है कि उन्हें सिखाते-सिखाते उनकी माँ भी अब अच्छी अंग्रेजी बोलने और समझने लगी हैं।

Also Read: UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने बताया सफलता का राज़, ऐसे तैयारी करने पर मिली सफलता

मधु कहती हैं, “जब मैं एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में एचआर प्रोफेशनल के तौर पर काम कर रही थी, तब मैं महिला कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के साथ काफी समय बिताती थी। वे मुझे बताते थे कि किसी भी एचआर कर्मचारी ने कभी भी उनसे बात करने के लिए समय नहीं निकाला, जिससे मुझ पर बहुत प्रभाव पड़ा। मुझे अभी भी अपने जन्मदिन और महिला दिवस जैसे अवसरों पर इन महिलाओं से मधुर संदेश मिलते हैं। बता दें कि आज मधु एक अंतरराष्ट्रीय आईटी फर्म में एसोसिएट मैनेजर के रूप में काम करती हैं।

Also Read: KK के इस गाने ने बदल दी थी उनकी किस्मत, रातों-रात बन गए थे लाखों फैंस, आप भी सुनिए गाना

Also Read: IAS टॉपर नूपुर गोयल ने नहीं मानी हार, इस प्रकार UP की बेटी को UPSC में मिला 11वां रैंक

Related Articles

Back to top button