राष्ट्रीय

बीमार हो रहे हैं नेता : जोगी कोमा में, मुलायम को पेट दर्द, मनमोहन को सीने में दर्द

देश के कई नेता एक बाद एक बीमार होते जा रहे हैं

डेस्क: कोरोना काल में अस्पताल व चिकित्सा व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है. ऐसे में देश के कई नेता एक बाद एक बीमार होते जा रहे हैं.

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के गले में इमली की गुठली अटक गयी, जिससे उनको हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. खबर आ रही है कि उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी और वह कोमा में चले गये हैं.

Ajit jogi
छत्तीसगढ़ की पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी

वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को भी लॉकडाउन के दौरान दो बार अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. गत दिन पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि सूचना है कि फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है. अस्पताल से छुट्टी देकर घर ही आराम करने की सलाह दी गयी है.

Mulayam singh yadav
File photo: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव

उधर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने खबर आयी है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराना पड़ा है. हालांकि फिलहाल उनकी भी हालत स्थिर बतायी जा रही है. 87 वर्षीय मनमोहन सिंह को रविवार रात को एम्स के कार्डियक न्यूरो विभाग में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी हालत पर नजर बनाये हुई है.

Dr manmohan singh
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button