अंतरराष्ट्रीय

आपदा को अवसर में बदलकर 9 लोग बन गए अरबपति, लॉकडाउन में कमाई अरबों की दौलत

डेस्क: एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोनावायरस के प्रकोप से त्रस्त है। वहीं दूसरी तरफ कई लोगों के लिए यह वायरस वरदान साबित हुई है। इस वायरस ने किसी का सब कुछ छीन लिया तो कईयों को धनवान बना गया।

पूरी दुनिया में आई इस आपदा को अवसर में बदलकर कई लोगों ने खूब कमाई की। लेकिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम कोविड-19 वैक्सीन व इसीसे सम्बंधित अन्य उपकरण बनाने वाले कंपनियों के मालिकों का है।

 

कोविड-19 की वैक्सीन व उपकरणों को बनाकर इसे बेचने पर हुए मुनाफे से लगभग 9 लोग अरबपति बन गए। पीपल्स वैक्सीन अलायंस द्वारा दिए गए एक बयान में कहा गया कोरोना वैक्सीन व टेस्ट किट बनाकर 9 लोग अरबपति क्लब में शामिल हुए, जिनकी कुल दौलत 19.3 अरब डॉलर हो गई है।

यदि बात करें भारतीय करेंसी की तो इनकी यह संपत्ति करीब 1411.22 अरब रुपए की होगी। इतने रुपए में तो किसी कम जनसंख्या वाले देश में सभी नागरिकों को एक से अधिक बार वैक्सीनेशन कराया जा सकता है।

वैक्सीन से अरबपति बनने वाले लोगों के लिस्ट में चीन के कई वैक्सीन कंपनियों के फाउंडर्स शामिल है। इसके अलावा भी कई और देशों के वैक्सीन कंपनियों के मालिक भी शामिल हैं।

इस लिस्ट में शामिल अरबपतियों के नाम और उनकी कुल संपत्ति:

1. Li Jianquan ($6.8 Billion)
2. Stephane Bancel ($4.3 Billion)
3. Liu Fangyi ($4.2 Billion)
4. Ughur Sahin ($4 Billion)
5. Yuan Liping ($3.6 Billion)
6. Chen Xiao Ying ($2.4 Bollion)
7. Dai Lizhong ($2.4 Billion)
8. Rao Wei ($1.2 Billion)
9. Sergio Stevanato ($1.9 Billion)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button