राष्ट्रीय

आखिर कहां से आई रिया के पास करोड़ों की संपत्ति?

डेस्क, सुशांत सिंह राजपूत केस में अगर सबसे ज्यादा कोई चर्चा में है, तो वह है उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती जिसके खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में FIR भी दर्ज करवाया था. इसके बाद इस मामले में मुंबई पुलिस के अलावा बिहार पुलिस, ईडी और सीबीआई की एक टीम जांच में जुटी हुई है.

रिया चक्रवर्ती को हर तरीके से शक के घेरे में रखा जा रहा है और इसकी इंक्वायरी भी हो रही है. क्योंकि रिया चक्रवर्ती की वर्ष की आमदनी और वर्तमान में उनके पास जितनी संपत्ति है, एक दूसरे से तालमेल में नहीं आता. रिया चक्रवर्ती के पास मुंबई में करोड़ों की संपत्ति है.

आपको बता दें रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में की थी. रिया चक्रवर्ती एक बंगाली परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. इनके पिता का नाम इंद्रजीत चक्रवर्ती बंगाली मूल के हैं जबकि मां संध्या चक्रवर्ती कोंकणी मूल की है, रिया के पिता आर्मी में डॉक्टर हैं और उनकी मां एक घरेलू महिला हैं.

रिया के पिता की आर्मी में होने की वजह से उनकी स्कूलिंग आर्मी पब्लिक स्कूल में हुई. रिया का एक भाई भी है जिसका नाम सोविक चक्रवर्ती है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने इन चारों पर ही धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है.

आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने 2009 में अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के रियलिटी सो टीन दिवा से की थी. उन्होंने इस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया और फर्स्ट रनर अप बनी. फिर एमटीवी में वीडियो जॉकी के तौर पर काम किया. साथ ही साथ रेडियो जॉकी रहते हुए रिया ने एमटीवी वास्सअप कॉलेज बीट और टिक टैक जैसे प्रोग्राम में  भी भाग लिया. टीवी प्रोग्राम करने के बाद उन्होनें एक्टिंग करने की शुरुआत की. उसके साथ ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर रही थी.

हालांकि रिया ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी और 2012 में तेलुगु फिल्म ‘तू निगा’ में एक्टिंग की. उसके बाद रिया ने 2013 में ‘मेरे डैड की मारुति’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. जिसमें इन्होंने ‘जसलीन’ का रोल निभाया था. यह फिल्म फ्लॉप हो गई. 2014 में रिया की तीसरी फिल्म ‘सोनाली केबल’ आई वह भी सुपर फ्लॉप रही है. उसके बाद रिया को लगातार 3 साल तक कोई काम नहीं मिला.

उसके बाद 2017 में उन्हें ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में साइड रोल मिला और दोबारा ‘सी नो इविल’ जैसी फिल्मों में छोटा सा रोल मिला. लेकिन यह सब फिल्में भी नहीं चल सके. इसके बाद फिर 2017 में आई ‘बैंक चोर’ और 2018 में आई ‘जलेबी’ में रिया को बतौर लीड एक्ट्रेस का काम मिला और उनकी यह फिल्में भी फ्लॉप हो गई.

गौरतलब है कि इन 8 सालों में रिया को कुल मिलाकर सात फिल्मों में ही काम मिला. जिसमें उनकी एक भी फिल्में हिट नहीं थी. रिया के पिछले 2 साल के इनकम टैक्स रिटर्न को देखें तो उनकी सालाना कमाई 14 लाख रूपए के आसपास है. इसके बावजूद रिया चक्रवर्ती के पास मुंबई में करोड़ों की संपत्ति है. यह सब प्रॉपर्टी रिया ने कैसे कमाए?  ईडी इसकी जांच कर रही है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने ₹15 करोड़ रुपये रखने का भी आरोप लगाया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button