अभिव्यक्ति

फ्री फ्री फ्री… बिना दहेज के शादी करने पर 40 लाख का फॉर्चूनर बिलकुल फ्री

डेस्क: हमारे समाज में कई कुरीतियां फैली हुई है जिन्हें हटाने की लाख कोशिश करने के बाद भी इन्हें हटा पाना नामुमकिन सा प्रतीत होता है। कुछ इन्हीं कुरीतियों में से एक है दहेज प्रथा जिसे एक लड़की के बाप को लड़के वालों को देना पड़ता है ताकि उनकी बेटी ससुराल में खुश रह सके। इस कुप्रथा को रोकने के लिए सरकार नाना तरह की तरकीबें अपना रही है लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं वह नाकामयाब रह जा रही है।

ऐसे में दहेज जैसी कुप्रथा को रोकने का बीड़ा हरियाणा के किसान ने उठाया है। इसके लिए उन्होंने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। दरअसल कुछ ही दिनों पहले हरियाणा के रहने वाले पिन्नी चहल एक फॉर्च्यूनर कार खरीदी थी। इस कार को खरीदने के बाद उन्होंने एक अनोखा अभियान शुरू किया ताकि किसी पर भी दहेज का बोझ ना पड़े।

Free Fortuner on dowry free marriage

जागरूकता फैलेन के लिए उठाया कदम

उन्होंने जगह-जगह इस बात का ढिंढोरा पिटवाया कि बिना दहेज शादी करने पर फॉर्च्यूनर गाड़ी फ्री में मिलेगी। फ्री में फॉर्च्यूनर गाड़ी मिलने का तात्पर्य यह है दूल्हन को आने जाने के लिए दूल्हे की गाड़ी के तौर पर इस फॉर्च्यूनर को फ्री में बुक कराया जा सकेगा। इसके लिए बुकिंग कराने वाले को सिर्फ आने-जाने में लगने वाले पेट्रोल का खर्चा देना पड़ेगा।

पिन्नी ने फ्री में शादियों में फॉर्च्यूनर सेवा देने का निर्णय इसलिए लिया ताकि शादियों में दहेज का लेनदेन कम हो सके। लोगों में इस कुप्रथा के बारे में जागरूकता फैले और इसे जड़ से उखाड़ कर देखा जा सके इसलिए पिन्नी ने फॉर्च्यूनर खरीद कर इसे फ्री में देने का फैसला लिया। उन्होंने अपने आइडिया का प्रचार एक फेसबुक पोस्ट के जरिए किया जिसमें फॉर्च्यूनर गाड़ी गन्ने सरसों और गेहूं की बालियों से सजा हुआ देखा जा सकता है।

ज्ञात हो कि बेटी की शादी के लिए उसके बाप को लाखों का खर्चा उठाना पड़ता है। ऐसे में लोगों को दहेज जैसी कुप्रथा के बारे में सचेत करने के लिए पिन्नी चलने यह अनोखा अभियान शुरू किया। उनके अनुसार वह अपनी गाड़ी को हरियाणा के जींद, कुरुक्षेत्र और जहां तक इसे ले जाना संभव हो, वहां तक भेजेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button