मनोरंजन

इस्लाम के हित के लिए बनाई गई है फिल्म ’72 हूरें’ : निर्देशक अशोक पंडित

डेस्क: सिनेमाघरों में जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 72 हूरें इन दिनों विवाद का विषय बना हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही यह कई कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है। जगह जगह पर इसे बैन करने की मांग उठ रही है हालांकि फिल्म के निर्देशक ने इस फिल्म के बारे में एक बड़ी बात कह दी है। निर्देशक के अनुसार इस फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है। उनके अनुसार इस फिल्म में जो कुछ भी दिखाया गया है वह सच है।

इस फिल्म में “अल्लाह हू अकबर” जैसे लायंस के प्रयोग किए जाने पर फिल्म का विरोध होने पर निर्देशक ने कहा कि इसमें गलत क्या है! उनके अनुसार लोगों ने अल्लाह का नाम लेकर ही हुमन बॉम्ब बनाएं हैं। ऐसे में आतंकवाद को उजागर करने वाली फिल्म में अगर इन शब्दों का प्रयोग किया जाता है तो इसमें बुराई क्या है? साथ ही उन्होंने कहा है इस्लाम के मानने वालों को इस फिल्म का नहीं बल्कि आतंकवाद का विरोध करना चाहिए जिनकी वजह से उनका धर्म बदनाम हो रहा है।

इस्लाम के हित में “72 हूरें”

निर्देशक अशोक पंडित ने 72 हूरें को इस्लाम के हित में बताते हुए कहा कि इस फिल्म के सीरियसनेस को तवज्जो दी जानी चाहिए। अशोक पंडित ने बाबाओं पर बनी फिल्मों पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगभग हर फिल्म में हिंदू बाबाओं को विलन बताया जाता है। इस पर हमने कभी शोर नहीं मचाया। और जब हम आतंकवाद के सच को उजागर कर रहे हैं तो उन्हें मिर्ची लग रही है।

ज्ञात हो कि मुंबई आतंकी हमले की सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि स्केट ट्रेलर रिलीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेलर के कुछ हिस्सों को सेंसर बोर्ड से मंजूरी नहीं मिल पाने की वजह से इसके ट्रेलर को ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है। लेकिन फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से मंजूरी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर की नाटकीय राजनीति, महिलाओं ने मुख्यमंत्री को पदत्याग करने से रोका

पहले दिल्ली मेट्रो में चढ़े PM मोदी, फिर बताई इसकी वजह

‘आदिपुरुष’ को दे दी अनुमति, लेकिन ’72 हूरें’ को सर्टिफिकेट देने से Censor Board का इनकार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button