राष्ट्रीय

क्या मोदी को छोड़ फिर ममता का साथ देंगे मुकुल राय? जानिए क्या कहा उनके बेटे ने

 

डेस्क: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद टीएमसी से भाजपा में शामिल होने वाले कई नेताओं ने वापस टीएमसी (Will Mukul Roy join tmc) में शामिल होने के संकेत दिए हैं। अब तक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सोनाली गुहा के अलावा कई और नेताओं ने सार्वजनिक रूप से ममता बनर्जी से माफी मांगी है।

ममता बनर्जी से माफी मांगने के बाद उन्होंने वापस से टीएमसी में योगदान देने के लिए मौका देने की अपील की है। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2021 में टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए सोनाली गुहा को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। जिस वजह से उन्होंने वापस टीएमसी में जुड़ने का मन बना लिया है।

साथ ही टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी दावा किया है कि भाजपा के लगभग 10 विधायक उनके संपर्क में हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुकुल राय (Will Mukul Roy join tmc) भी भाजपा से नाराज चल रहे हैं। उन्हें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करना पड़ा।

Will Mukul Roy leave bjp and join tmc

सूत्रों की माने तो मुकुल राय की कथित नाराजगी ही उनके भाजपा छोड़कर वापस टीएमसी (Will Mukul Roy join tmc) में शामिल होने की वजह बन सकती है। प्रधानमंत्री के मुकुल राय को फोन करने के बाद बंगाल में राजनीतिक हलचल काफी बढ़ गई है।

जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे थे, वही अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी के कई नेता टीएमसी में जुड़ सकते हैं।

चुनाव के पहले टीएमसी के कई बड़े-बड़े नेता चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली जाकर अमित शाह से मिलकर पार्टी की सदस्यता ले रहे थे। लेकिन चुनाव के बाद बताया जा रहा है कि भाजपा के कई नेता अपने घर वापसी (Will Mukul Roy join tmc) की कोशिश में लग चुके हैं।

घर वापसी वापसी करने वाले नेताओं के इस लिस्ट में मुकुल राय का ही नाम जुड़ चुका है। बता दे कि चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद ही मुकुल राय के वापस टीएमसी में जुड़ने का मुद्दा उछला था। लेकिन कुछ फाइनेंस को ट्वीट कर सफाई दिया था टीवी बीजेपी में थे, हैं और रहेंगे।

abhishek banerjee met mukul roy's wife

बुधवार कुछ ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, मुकुल रॉय के कोरोना संक्रमित पत्नी को देखने अस्पताल पहुंचे, तब से अंदाजा लगाया जाने लगा मुकुल राय (Will Mukul Roy join tmc) वापस टीएमसी में योगदान दे सकते हैं।

इसके बाद ही मुकुल राय की अपनी पार्टी से नाराजगी बढ़ गई। उनकी शिकायत थी कि उनके खुद के पार्टी के लोगों ने खैर खबर नहीं ली। जिसके बाद से दिन दिलीप घोष उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी फोन कर मुकुल राय के पत्नी का हालचाल पूछा।

मुकुल राय के बेटे शुभांशु राय ने कहा कि पार्टी के नेताओं का फोन करना या मिलने आना तो ठीक है लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी अभिषेक बनर्जी का यहां मिलने आना कम बड़ी बात नहीं है। जब उनसे टीएमसी (Will Mukul Roy join tmc) में वापस लौटने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि पहले मां स्वस्थ हो जाए, उसके बाद इन मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button