बिहार

मनीष कश्यप पर लगे ये आरोप, बिहार पुलिस के बाद अब इस राज्य की पुलिस को मिली रिमांड

तमिलनाडु पुलिस को मिली मनीष कश्यप की 14 दिन की रिमांड

डेस्क: यूट्यूबर मनीष कश्यप को पहले बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और अब तमिलनाडु पुलिस को मंगलवार को मनीष कश्यप की 14 दिनों की रिमांड मिल गई। दरअसल, उनपर तमिलनाडु में बिहारी प्रवासियों पर कथित रूप से हमले के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फ़ैलाने का आरोप लगाया गया है।

मनीष कश्यप को 18 मार्च को पश्चिम चंपारण के जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में उनके आत्मसमर्पण के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को पूछताछ के लिए उनका रिमांड मिला था। इस बीच तमिलनाडु भी स्थानीय अदालत से उनका रिमांड लेने के लिए पटना में डेरा डाले हुए था। बता दें कि तमिलनाडु पुलिस कश्यप को 31 मार्च को मदुरइ कोर्ट में पेश करेगी।

तमिलनाडु पुलिस को मिली 14 दिनों की रिमांड

ईओयू के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नय्यर हसनैन खान के अनुसार “तमिलनाडु पुलिस को मनीष कश्यप की 14 दिनों की रिमांड मिली है। वे अब आगे की पूछताछ के लिए उसे अपने राज्य ले जाएंगे।”

 Manish Kashyap Tamilnadu Police

ईओयू की जांच के बाद यह सामने आया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित अधिकांश वीडियो मनगढ़ंत और नकली थे। दरअसल, बिहारी प्रवासियों के माथे पर चोट के निशान वाले वीडियो में से एक वीडियो पटना के जक्कनपुर इलाके की बंगाली कॉलोनी में शूट किया गया था। वीडियो की शूटिंग 6 मार्च को हुई थी और इसे 8 मार्च को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था।

मनीष कश्यप पर लगे ये आरोप

अधिकारी के अनुसार फेक वीडियो फैलाने के पीछे मनीष कश्यप का मकसद सनसनी पैदा करना और हीरो बनना था। वह खुद को गरीब लोगों के मसीहा के रूप में पेश करना चाहते थे। वह सरकार और व्यवस्था को बदनाम करना चाहते थे। वह सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैलाकर चर्चा का विषय भी बनना चाहते थे।

इससे पहले आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने उनके बैंक खातों से कुल 42.11 लाख रुपये फ्रीज कर दिए थे। ईओयू के अनुसार, उनके SBI खाते में ₹3,37,496, IDFC बैंक खाते में ₹51, 069, HDFC बैंक खाते में ₹3,37,463 और सचतक फाउंडेशन के HDFC बैंक खाते में ₹34,85,909 हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button