पश्चिम बंगाल

SP ऑफिस की छत से 8 घंटे फाय’रिंग करनेवाले कांस्टेबल ने खुद को बताया देशप्रेमी

'देशप्रेमी' कांस्टेबल ने SP ऑफिस की छत से 8 घंटे फाय'रिंग के दौरान फेसबुक पोस्ट किया था

डेस्क: लॉकडाउन के दौरान झाड़ग्राम पुलिसलाइन में एक कांस्टेबल ने एसपी कार्यालय की छत पर चढ़ कर राइ’फल (एसएलआर) से करीब आठ घंटे तक पूरे पुलिस महकमा की नाक दम कर दिया. इस दौरान पूरा इलाका गो’लियों की आवाज से गूंजता रहा.
पुलिस अधिकारियों की लाख मिन्नतों के बावजूद वह नहीं मान रहा था.

इस दौरान दहशत में पुलिसलाइन में मौजूद महिला व पुरुष पुलिसकर्मी खुद को कमरे में बंद कर लिया था. वे करीब साढ़े 8 घंटे तक छत पर राइ’फल लेकर मौजूद था और लगातार हवा में गो’ली चला रहा था.
अंततः उसकी मां को गांव से लाया गया और मां की गुहार पर वह नीचे उतरा. छत पर रहने के दौरान उसने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया. फेसबुक पर पोस्ट में उसने देश प्रेम में एक एक को चुन कर मारने की बात लिखी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि lockdown में क्षेत्र के लोगों को घर से बाहर निकलने से डराने के लिए शायद उसने ऐसा किया.

गो’ली चलानेवाले पुलिसकर्मी का नाम विनोद कुमार राय बताया है. वह गुरुवार को दोपहर दो बजे के करीब छत पर चढ़ कर गो’लियां चलाने लगा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उसे समझा-बुझा कर छत से उतारने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके.

गांव से उसकी पत्नी और ससुर को बुलवा कर उसे समझा कर उतारने की कोशिश की गयी, लेकिन इसमें भी सफलता नहीं मिली थी. अंततः उसकी मां को बुलाया गया, मां के बुलावे पर वह आखिरकार उतरा और खुद को पुलिस के हवाले किया. उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. ये कैसा देशप्रेम है.

जानकारी के अनुसार विनोद कुमार राय गुरुवार को पुलिस लाइन में मौजूद झाड़ग्राम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास दो नंबर गेट के सामने तैनात था. गेट के सामने श’स्त्रागार भी है. मालखाने की जिम्मेदारी विनोद कुमार राय पर ही थी. विनोद की ड्यूटी एक बजे समाप्त होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसने अजीबो-गरीब हरकत शुरू कर दी. विनोद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की छत पर चढ़ कर एक के बाद एक करके करीब 100 राउंड से अधिक फायरिंग की.

इससे पुलिसलाइन और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गया. विनोद की इस हरकत से भयभीत पुलिसकर्मियों ने खुद को कार्यालय के एक कमरे में बंद कर लिया. उसके पास 150 राउंड गो’ली होने की आशंका जतायी जा रही थी.
विनोद को काबू में करने के लिए एंटी लैंड’माइन वाहन का प्रयोग भी किया गया, लेकिन सभी कोशिशें देर रात तक बेकार साबित हुईं. पुलिसकर्मियों ने पुलिसलाइन को चारों ओर से घेरा और वहां आनेवाले सभी रास्तों को सील कर दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button