दिल्ली

प्रियंका ने की अपील कुछ दिन और रहने दें सरकारी बंगले में, PM मोदी ने दी अनुमति,

खबर वायरल होने के बाद प्रियंका का ट्वीट, कहा मैंने नहीं किया अपील

डेस्क: प्रियंका गांधी वाड्रा की अनुरोध को मानते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बड़े राजनेता जैसा दिल दिखाते हुए उन्हें को 35 लोधी इस्टेट वाले सरकारी बंगले में कुछ और दिन रहने की अनुमति दे दी है.

ऐसे समय में जब लोग राजनीतिक विद्वेष में गांधी परिवार को परेशान करने के लिए अभियान चलाए जाने का आरोप लगते रहते हैं तब पीएम द्वारा दिखाई गई सद्‍भावना से उनके उदार मन का पता चलता है.

मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व सरकार ने प्रियंका को नोटिस जारी कर 35 लोधी इस्टेट बंगला पहली अगस्त से पहले खाली करने को कहा था.

सरकार का कहना था कि एसपीजी सुरक्षा हटने के कारण नियमत: प्रियंका इस बंगले में रहने की हकदार नहीं रह गई थीं. चर्चा यह भी आई की प्रियंका अपना बंगला खाली कर लखनऊ में बसने जा रही हैं.

इस बीच प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर केंद्र से इस बंगले में कुछ दिन और रुकने की मोहलत मांगी गई।

जब यह मामला पीएम मोदी के संज्ञान में आया तो उन्होंने प्रियंका का अनुरोध स्वीकार कर कुछ दिन और रहने की अनुमति दे दी. इस मामले में जानकारों कहना है कि यह पहला मौका नहीं जब गांधी परिवार के प्रति उन्होंने बड़ा दिल दिखाया है. जो परिवार उन्हें रात दिन कोसता है, अपशब्द कहता है और नीचा दिखाने का कोई अवसर नहीं छोड़ता उसके साथ भी वे सद्भावना दिखा चुके हैं.

ऐसे में जब लोगों में एक आम धारणा बन गई है कि भाजपा और कांग्रेस के रिश्‍तों में बेहद कड़वाहट आ गई है। पीएम मोदी की यह पहल एक उदार नेता की छवि को दर्शाती है.

हालांकि, खबर वायरल होने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने खबर को फेक न्यूज़ बताते हुए ट्वीट किया कि ‘मैंने सरकार को कोई निवेदन नहीं किया.

पढ़ें प्रियंका वाड्रा का ट्वीट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button