राजस्थान

फोन टैपिंग पर गृह मंत्रालय का एक्शन, राजस्थान के CS से मांगी रिपोर्ट

डेस्क: फोन टैपिंग पर गृह मंत्रालय का एक्शन – राजस्थान सरकार को गिराने की कथित साजिश से जुड़े दो ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद पूरे देश में चर्चा का विषय है.
फोन टैपिंग के आरोपों के संबंध में केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी.

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में राजस्थान के मुख्य सचिव से फोन टैपिंग के आरोपों के बारे में रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.
दो ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद मुख्य सचिव से घटनाक्रम की जानकारी मांगी गई है.

यह भी पढ़ें
सचिन पायलट गुट पहुंचा हाईकोर्ट, स्पीकर के नोटिस को रद्द करने की मांग की
राजस्थान की राजनीति में कूदी सचिन पायलट की पत्नी सारा, कह दी बड़ी बात

राजस्थान पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (ACP) ने दोनो ऑडियो क्लिप के मामले में भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है. इन दोनों टेप में कथित रूप से गहलोत सरकार को गिराने के लिए किए गए षड्यंत्र से जुड़ी बातचीत रिकॉर्ड है.

भाजपा ने इन टेपों की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार लोगों के फोन टैप करवा रही है. राजस्थान एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने कहा कि एजेंसी ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है.

प्राथमिकी रिपोर्ट में बागी विधायक भंवरलाल शर्मा की गजेन्द्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति संजय जैन के साथ बातचीत का विस्तृत ब्योरा है. कांग्रेस का दावा है कि ऑडियो टेप में जिस गजेन्द्र सिंह का नाम आ रहा है वह केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ही हैं.

Back to top button