गाल्वन घाटी की सैटेलाइट ने खींची तस्वीर, चीन का झूठ आया सामने
डेस्क: गाल्वन घाटी में हुए संघर्ष के बाद चीन भारत को दोष दे रहा है, लेकिन चीन का यह सैटेलाइट से ली गयी तस्वीर से साफ पता चलता है. सोमवार रात लद्दाख की गाल्वन घाटी में क्या हुआ और कैसे हुआ. इसकी पूरी सच्चाई एक तस्वीर ने पेश कर दी है. सैटेलाइट से लिये गये पिक्चर्स स्पष्ट रूप से चीन की शातिर कार्रवाई को दर्शाते हैं.
16 जून को सैटेलाइट से ली गई छवियां स्पष्ट रूप से दिखाती हैं कि कैसे चीन भारतीय क्षेत्र में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है. छवियों में सैकड़ों चीनी सैन्य वाहन और सेना के शिविर दिख रहे हैं. बहुत छोटे-छोटे आकार में चीनी सैनिक भी दिख रहे हैं.
फोटो के अनुसार, चीनी सैनिकों को तीन भागों में विभाजित किया गया था. चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़पों के बावजूद, भारतीय सैनिक अपनी जगह पर अड़े रहे.
वहीं, इस झड़प के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की स्थिति बहुत तनावपूर्ण हो गयी है. भारतीय सेना को स्थिति को देखते हुए निर्णय लेने की अनुमति थी. सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की मंगलवार रात हुई बैठक में सेना को स्वतंत्र होकर मामले में कार्रवाई करने की छूट दे दी गयी है.
इधर घटना को लेकर रक्षा मंत्री तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं. घटना में शहीद हुए सैनिकों की सूची बनायी जा रही है. वहीं शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों तक भेजने की तैयारी हो रही है.