अमित शाह से मिल कर भाजपा में शामिल राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया सहित अन्य कई नेता

डेस्क. पश्चिम बंगाल के पांच नेता और एक अभिनेता शनिवार रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर जाकर भाजपा में शामिल हुए.
भाजपा में शामिल होनेवाले नेताओं में पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री राजीव बंद्योपाध्याय, बाली की विधायक वैशाली डालमिया, उत्तरपाड़ा के विधायक प्रबीर घोषाल, हावड़ा के पूर्व मेयर रथिन चक्रवर्ती और पूर्व विधायक पार्थसारथी चटर्जी भाजपा में शामिल हुए, उसी समय, अभिनेता रुद्रनील घोष भी भाजपा के खेमे में शामिल हो गये. इस अवसर पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय उपस्थित थे.
आपको बता दें कि पहले उम्मीद जतायी जा रही थी कि रविवार को हावड़ा के डुमुरजला में अमित शाह की सभा में ये सभी भाजपा में शामिल होंगे. हालांकि, शाह की यात्रा रद्द होने के बाद सभी को चार्टर्ड विमान से दिल्ली ले जाया गया, जहां उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया.
सभी कैलाश विजयवर्गीय व मुकुल राय के साथ दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट से वे सीधे अमित शाह के घर गये. सभी शनिवार रात ही कोलकाता लौट जायेंगे और रविवार को हावड़ा में होनेवाली सभा में शामिल होंगे.