अमेरिका: चुनावी रैली में कम भीड़ देख Trump को आया Modi की याद, भारत के पब्लिक के लिए कही ये बात
ट्रंप ने कहा कि 'भारत में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहां के लोग प्यारे हैं और अपने नेता से बहुत प्यार करते हैं।
डिजिटल डेस्क: साउथ कैरोलिना में एक चुनावी रैली को संंबोधित करते हुए अचानक से राष्ट्रपति ट्रंप को अपना भारत दौरा याद आ गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस चुनावी रैली में भीड़ कम थी। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कम भीड़ देखते ही अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि, मैंने पीएम मोदी के साथ वहां 1 लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित किया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अहमदाबाद में मोदी के साथ 1 लाख से भी ज्यादा लोगों को संबोधित करने के अनुभव के बाद मैं शायद ही कभी अपनी रैलियों में जुटने वाली भीड़ को लेकर उत्साहित रहूंगा।
अब रैली में भीड़ को लेकर उत्साहित नहीं हूं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ‘मैं अक्सर अपनी रैलियों में जुटने वाली भीड़ को लेकर उत्साहित रहता हूं। मैं इसके बारे में बात करना पसंद करता हूं, क्योंकि मेरी रैलियों भीड़ जुटाने के मामले में मेरे जैसा कोई नहीं है। लेकिन एक बात बताउं। जब मैंने पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में प्रवेश किया तो हैरान रह गया। वो भीड़ बहुत ज्यादा थी। 1 लाख से भी ज्यादा लोग हमें सुनने आए थे।
मैं पीएम मोदी के साथ वहां गया। वो मेरे खास दोस्त हैं। वहां की जनता उनसे काफी प्यार करती है’। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ‘भारत की इस यात्रा के बाद हो सकता है कि मैं अब अपनी रैलियों में जुटने वाली भीड़ को लेकर ज्यादा एक्साइटेड ना रहूं’।
ट्रंप ने कहा कि ‘भारत में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहां के लोग प्यारे हैं और अपने नेता से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों में हमारे देश के प्रति भी बहुत प्यार है। उन्होंने कहा कि, उनकी भारत यात्रा काफी सार्थक रही’।
दो दिनों की भारत यात्रा पर आये थे ट्रंप
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दो दिनों की भारत यात्रा पर आये थे। पीएम मोदी ने 24 फरवरी को अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दोनों राजनेताओं ने इसके बाद मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लिया और 1 लाख से अधिक लोगों को संबोधित किया। इसके बाद ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आगरा गए और ताजमहल का दीदार किया।
आगरा में कुछ समय बिताने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका राष्ट्रपति भवन में विधिवत स्वागत किया। इस दौरान मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का मुआयना करने भी पहुंची। 25 फरवरी को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसी शाम राष्ट्रपति भवन में डिनर के बाद ट्रंप अमेरिका वापस लौट गए।