तब्लीगी जमात से आए 97 लोगों की को’रोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी
औरैया के मदरसे से निकाले गए 13 लोग, सबको क्वॉरन्टीन किया गया
डेस्क: उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात से आए 97 लोगों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकियों की रिपोर्ट जल्द आने वाली है. यूपी में तब्लीगी जमात से जुड़े 1330 लोगों की पहचान हुई है. इसमें 258 विदेशी हैं.
यूपी के तब्लीगी जमात में शामिल जिन 1330 लोगों की पहचान हुई है उन्हें उत्तर प्रदेश में ही क्वॉरन्टीन में भेज दिया गया है. इसके साथ ही 200 लोगों के पासपोर्ट ज़ब्त कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि अभी ये शुरुआती रिपोर्ट है और इन 97 लोगों की दूसरी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तब्लीगी जमात का मामला सामने आने के बाद लखनऊ में आपात बैठक की थी और इसके तहत मंत्रियों और अधिकारियों को आदेश दिया था कि यूपी के जितने भी लोग तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे उन सभी की जल्द से जल्द पहचान कर ली जाए और उनकी कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जाए.
औरैया के मदरसे से निकाले गए 13 लोग, सबको क्वॉरन्टीन किया गया
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के ही औरेया में एक मदरसे से 13 लोगों को निकाला गया है जो यहां इक्ट्ठे रह रहे थे और उन सबको क्वॉरन्टीन में भेज दिया गया है. इन 13 लोगों में से 11 लोग शामली के हैं और 2 लोग तेलंगाना राज्य के हैं. फिलहाल उनकी कोरोना वायरस के टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
मालूम हो कि दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम में तब्लीगी जमात के मरकज में 3000 से ज्यादा लोग शामिल हुए और इसमें से कई लोग जब वापस लौटे तो वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे. तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल कई विदेशी लोगों के जरिए ये वायरस जमात के लोगों में फैला.
दो दिन पहले जैसे ही इस खबर का पता चला देश में हडकंप मच गया क्योंकि जमात में शामिल लोग देश के ही नहीं विदेश के भी थे और कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होकर वापस देश के अलग-अलग हिस्सों में लौट चुके थे.
कहा जा रहा है कि तब्लीगी जमात के कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों के देश के अलग-अलग हिस्सों में जाने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ चुका है और तमाम राज्यों की सरकारों ने इस स्थिति को संभालने के लिए जरूरी आदेश दिए हैं.