उत्तर प्रदेश
यूपी में ये 5 नियम लागू हुए, नहीं मानने पर होगी करवाई
डेस्क: उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में कोरोना वायरस का संक्र’मण तेजी से बढ़ रहा है. इस संक्र’मण को रोकने के लिए योगी सरकार ने कई तरह के नियम बनाएं हैं. जिस नियम का पालन उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी लोगों को करना होगा. मालूम हो कि अगर कोई व्यक्ति इस नियम को तोड़ता हैं तो उनपर क़ानूनी कारवाई हो सकती हैं.
आप इन नियमों का पालन जरूर करें
- उत्तर प्रदेश में घर से बाहर निकलने पर सभी वक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य. अगर आप बिना मास्क के दिखाई देते हैं तो जिला प्रशासन तुरंत आप पर एक्शन लेगी और सख्त कारवाई करेगी.
- उत्तर प्रदेश में किसी भी इलाके में भीड़ इकठ्ठा करना या ग्रुप में एक साथ बैठक लगाना प्रतिबंधित हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पर कारवाई हो सकती हैं.
- कोरोना संकट को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश में गाइडलाईन बनाया गया हैं. अगर आप इस गाइडलाईन के नियमों को तोड़ते हैं तो पुलिस आप पर कारवाई करेगी.
- किसी मार्केट या दूकान में सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य हैं. अगर आप सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हैं तो आप पर सख्त कारवाई होगी.
- दो पहियां या चार पहिया वाहन चलाने वालों को भी मास्क लगाना ज़रूरी हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता हैं.