saurav ganguly in politics
-
राजनीति
क्या बंगाल में चुनाव का हिस्सा बनेंगे ‘दादा’?
डेस्क, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की हालत में अब सुधार है. शनिवार को सीने में दर्द होने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल की ओर से बुधवार को एक प्रेस रिपोर्ट जारी किया गया था, जिसमें बताया गया कि वह अब फिट हैं, लेकिन सौरभ गांगुली खुद 1 दिन और अस्पताल में रहने की इच्छा जाहिर कर रहे थे. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उनके अस्पताल में रहने के दौरान ही उनके राजनीति में आने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. बताया ऐसा जा रहा है कि फिलहाल सौरभ गांगुली चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है, लेकिन इससे संबंधित कोई भी बयान उनकी ओर से जारी नहीं की गयी है. ‘द टेलीग्राफ’ के सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई थी कि पिछले महीने ही सौरभ गांगुली ने भाजपा के सामने यह बात साफ कर दी थी कि वह एक्टिव पॉलिटिक्स में शामिल नहीं होना चाहते हैं.
Read More »