उत्तर प्रदेश

एम खान हॉस्पिटल का अजब मामला, धोखे से साइन लेकर कर दिया खतना

डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां जीभ का इलाज करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे हुए ढाई साल के बच्चे का खतना कर दिया गया। बच्चे के पिता से मिली जानकारी के अनुसार उनके बच्चे को बोलने में दिक्कत थी इस वजह से डॉक्टरों में जीभ का ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी।

जीप का ऑपरेशन कराने के लिए जब हुआ स्टेडियम रोड के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल एम खान हॉस्पिटल में पहुंचे तो वहां जीव की जगह उनके बच्चे के प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन कर दिया। इस बात का पता उन्हें तब चला जब ऑपरेशन के बाद अपने बच्चे से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

इस बारे में पता चलने पर जब उन्होंने अस्पताल प्रशासन से पूछा तो किसी ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया और बाहर बैठा कर छोड़ दिया। जब इस बारे में आसपास के लोगों को पता चला तो उन्होंने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। अंत में यह खबर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची और अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।

धोखे से साइन लेकर कर दिया खतना

सीएमओ डॉक्टर बलवीर सिंह के अनुसार इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया जा चुका है जो हर एंगल से इस मामले की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से जो रसीद मिले हैं उस बच्चे के प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन की ही बात लिखी हुई है जिसमें बच्चे के माता-पिता के भी हस्ताक्षर हैं।

वही बच्चे के पिता के अनुसार उन्हें पढ़ना लिखना नहीं आता इस वजह से डॉक्टरों ने जहां-जहां साइन करने के लिए कहा, उन्होंने कर दिया। जिसका पछतावा अब उन्हें हो रहा है। डॉक्टर स्टाफ से पूछताछ की जाने पर उन्होंने कहा कि बच्चे के मूत्र मार्ग में संक्रमण था जिसका इलाज कराने के लिए उसे यहां लाया गया था।

जबकि बच्चे के माता-पिता के अनुसार वह बच्चे कोई अजीब का इलाज कराने के लिए लाए थे लेकिन डॉक्टरों ने उसके प्राइवेट पार्ट को काटकर का खतना कर दिया। ज्ञात हो कि मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है और हर एंगल से इसकी जांच की जा रही है।

editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button