‘आदिपुरुष’ को दे दी अनुमति, लेकिन ’72 हूरें’ को सर्टिफिकेट देने से Censor Board का इनकार

डेस्क: बॉलीवुड की आने वाली नई फिल्म 72 हूरें, जो आतंकवाद के काली दुनिया के सच को उजागर करने का दावा कर रही थी, को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। सेंसर बोर्ड के अनुसार इस फिल्म में दिखाए गए दृश्य आपत्तिजनक है। बता दें कि सेंसर बोर्ड के मनाही के बाद भी मेकर्स ने पीछे ना हट ते हुए फिल्म के ट्रेलर को ऑनलाइन रिलीज कर दिया है।
72 हूरें के ट्रेलर के अनुसार आतंकवादी पहले लोगों के दिमाग के साथ खिलवाड़ करते हैं। वह उनका सबसे पहले ब्रेनवाश करते हैं और फिर मासूमों की जान लेने के लिए प्रेरित करते हैं। फिल्म में बताया गया है कि आतंकवादियों का मानना है कि जो लोग खुद की कुर्बानी देकर दूसरों का जीवन तबाह कर देते हैं, उन्हें जन्नत में पनाह मिलती है।
इस वजह से सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया इनकार
सेंसर बोर्ड के अनुसार इस फिल्म से दर्शकों की संवेदनाएं आहत होंगी जिस वजह से इसे स्वीकृति नहीं दी गई है फिल्म के डायरेक्टर अशोक पंडित ने सेंसर बोर्ड पर गुस्सा जाहिर करते हुए उस पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं। दरअसल इस फिल्म के ट्रेलर में कुछ ऐसे दृश्य हैं जिस वजह से इसे स्वीकृति नहीं दी गई। लेकिन उन्हीं दृश्यों के फिल्म होने के बावजूद फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया गया है।
फिल्म के मेकर्स में कहा है कि वह इस मामले को ऊपर तक लेकर जाएंगे। नॉनसेंस रोड से सवाल किया है कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिया जा रहा? बता दें कि कुछ महीने पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था लेकिन उस दौरान किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें:
भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी बनी ‘अग्निवीर’, सांसद ने जाहिर की खुशी
एम खान हॉस्पिटल का अजब मामला, धोखे से साइन लेकर कर दिया खतना
AIR INDIA के पायलट ने बीच में छोड़ा प्लेन, बोले- ड्यूटी का समय खत्म