पहले दिन ही ’72 हूरें’ नहीं दिखा पाई कमाल, हुई निराशाजनक कमाई
डेस्क: अपनी रिलीज के पहले दिन ही 72 हूरें फिल्म वह कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद जताई जा रही थी। सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले यह फिल्म कई कॉन्ट्रोवर्सी का सामना कर चुकी है, जिसमें इसके ट्रेलर को सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट ना दिया जाना भी शामिल है। बता दें कि इस फिल्म को उसी दिन रिलीज किया गया जब इसकी रिलीज डेट तय की गई थी। लेकिन फिर भी इसके कमाई के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन ही काफी बुरा रहा। पहले दिन में 72 हूरें फिल्म एक करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है। इस पर फिल्म के मेकर्स का यह कहना है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करेगी। हालाँकि इसके आसार भी कम ही नजर आ रहे हैं।
आतंकवाद की सच्चाई को दर्शाने वाली फिल्म
ज्ञात हो कि यह फिल्म आतंकवाद पर एक अलग नजरिया पेश करने वाली फिल्म है, जिसमें 2 आतंकवादियों की कहानी को दिखाया गया है कि कैसे वह 72 हूरों को पाने के लिए आतंकवाद के रास्ते पर चलते हैं। बता दें कि इस फिल्म के रिलीज़ से पहले इसके मेकर्स ने सेंसर बोर्ड पर कई आरोप लगाए थे।
मेकर्स के अनुसार फिल्म को सेंसर बोर्ड से अनुमति मिलने में कई परेशानियां आयी। हालाँकि अंत में इन्हें परमिशन मिल गया। लेकिन फिल्म के ट्रेलर को आखिर तक परमिशन नहीं दिया गया। जिस वजह से 72 हूरें के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर लांच करना पड़ा था।