रेलवे ने जारी की ‘डिस्काउंट स्कीम’, इन यात्रियों को होगा फायदा
डेस्क: रेल मंत्रालय ने ऐसी ट्रेनों के किराये में डिस्काउंट देने की योजना शुरू करने को कहा है जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत से कम रही है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि योजना शुरू करने के लिए जोनल रेलवे को ऐसी ट्रेनों को चिन्हित कर उनके किराये काम करने का निर्देश दिया जा चूका है। ऐसी ट्रेनों पर छूट तत्काल प्रभाव से लागू होगी लेकिन जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट बुक कर लिया है, उन्हें कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
इन लोगों को मिलेगी छुट
बता दें कि यह योजना केवल विस्टाडोम कोच सहित AC चेयर कार की सुविधा वाली सभी ट्रेनों और एक्जीक्यूटिव क्लास में लागू होगी। स्कीम के तहत टिकट के बेस किराए पर अधिकतम 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी और अन्य शुल्क जैसे आरक्षण शुल्क, सुपर फास्ट सरचार्ज और जीएसटी अलग से लगाया जाएगा। इसका मतलब है कि जिन वंदे भारत ट्रेनों में पिछले 30 दिनों में 50% से कम ऑक्यूपेंसी देखी गई है, उनके बेस किराए पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है।
छूट योजना अधिकतम छह महीने के लिए लागू की जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि इस योजना की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी और जरुरत के अनुसार इसे संशोधित किया जा सकता है या वापस भी लिया जा सकता है। हालाँकि यह योजना अवकाश या त्योहार विशेष के रूप में शुरू की गई विशेष ट्रेनों पर लागू नहीं होगी।