यूपी के राशन दुकानों को योगी का आदेश, अब देने होंगे ‘निरोध’ सहित ये सारे सामान

डेस्क: आमतौर पर सभी राज्यों के उचित दर की राशन दुकानों पर चावल, गेहूं और अन्य खाद्य सामग्रियां मिलती है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने उचित दर की दुकानों की आय बढ़ाने के लिए राशन की वस्तुओं के अलावा रोजमर्रा में काम आने वाली अन्य वस्तुओं की बिक्री की अनुमति भी दे दी है। जिससे इन दुकानों पर अब घरेलू सामान, सौंदर्य और बेबी केयर उत्पाद आदि भी मिलेंगे।
राज्य सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए यह भी कहा है कि इन दुकानों में मिलने वाली वस्तुएं एफएसएसएआई के मानकों के मुताबिक ही निर्मित होनी चाहिए। हालाँकि यह निर्देश केवल उन्हीं दुकानों को दिया गया है जो मुख्य मार्ग पर स्थित है और जहां भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सकता है।
नए आदेश के मुताबिक अब उचित दर की दुकानों में गेहूं, चावल, दाल, आटा, चीनी, तेल आदि के साथ-साथ रोजमर्रा काम आने वाली अन्य वस्तुएं जैसे:- साबुन, शैंपू, चाय, पेन, कॉपी, ओआरएस, दवाइयां, निरोध, सैनिटरी नैपकिन आदि भी मिलेंगी इसके अलावा सौंदर्य सामग्री और बेकरी की सामग्री भी इन दुकानों पर ग्राहकों को मिलेगी।