प्रोफेसर बनना चाहती है फतेहपुर की टोपर बिटिया दिव्यांशी, UP बोर्ड परीक्षा में आए 95.40 प्रतिशत अंक
डेस्क: सभी परीक्षाओं में अक्सर बेटियां ही अच्छा प्रदर्शन करती हैं। चाहे वह UPSC हो अथवा बोर्ड की परीक्षा। UP बोर्ड परीक्षा 2022 में भी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की रहने वाली दिव्यांशी ने बारहवीं की यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। बता दें कि उनकी बड़ी बहन भी साल 2019 में बारहवीं में टॉप 5 में रह चुकी हैं।
Also Read: कौन हैं द्रौपदी मुर्मू? NDA के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के बारे में जानिए सब कुछ
दिव्यांशी ने कुल 95.40% अंक हासिल किए हैं। इसके साथ वह प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं फतेहपुर के बालकृष्ण 94.20 प्रतिशत (471 अंक) के साथ तीसरे और कानपुर नगर के प्रखर पाठक 94 प्रतिशत (470 अंक) के साथ चौथे स्थान पर रहे।
Also Read: “मैं एक हिंदू हूं। क्या हिंदू होना पाप है? क्या ब्राह्मण होना पाप है?” : ISRO वैज्ञानिक नंबी नारायणन
मिले 500 में से 477 अंक
फतेहपुर के जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर राधा नगर की छात्रा और रेडीमेड गारमेंट व्यवसायी रमेश अग्रहरी की बेटी दिव्यांशी ने 500 में से 477 अंक हासिल किए हैं। दिव्यांशी ने गणित में 100 अंक, भौतिकी और रसायन विज्ञान में 99-99 अंक, सामान्य हिंदी में 93 अंक और अंग्रेजी में 86 अंक हासिल किए हैं। इस प्रकार, उसने कुल 500 में से 477 अंक प्राप्त किए।
Also Read: कलम और पानी की बोतलों से लेकर टिफिन तक, इस तरह यह लड़का बांस से बनाता है सारा सामान, कमाता है लाखों
एपीजे अब्दुल कलाम हैं आदर्श
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाली दिव्यांशी भविष्य में लेक्चरर बनना चाहती हैं और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना चाहती हैं। दिव्यांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के साथ-साथ अपने पिता और माता को भी दिया। उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया है और मुझे बहुमूल्य सुझाव दिए हैं।”
Also Read: दिल्ही आने तक के पैसे नही हैं साहिब, कृपया पुरुस्कार डाक से भिजवा दो! : ‘पद्मश्री’ हलधर नाग
कड़ी मेहनत और समर्पण से पाई सफलता
उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, समर्पण और समय का पालन ही उनकी सफलता का राज है। उनके अनुसार, “नकल मुक्त परीक्षा आयोजित करना शिक्षा की बेहतरी के लिए एक स्वागत योग्य कदम है और यह उम्मीदवारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है।”
Also Read: छात्रों के लिए खुश खबरी : सरकार देगी पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन
बहन भी है टॉपर
उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार की पहली सफलता नहीं है। “मेरी बहन ने 2017 में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 7वीं रैंक और 2019 की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में पूरे यूपी में पांचवीं रैंक हासिल की।” उनके अलावा, उनके परिवार में उनकी दो छोटी बहनें दिव्या और दीप्ति और भाई जय हैं।
Also Read: पहले IIT, फिर IPS और बाद में IAS बनने का गरिमा अग्रवाल का सफर, सफलता की पूरी कहानी
रैंक 1
फतेहपुर- दिव्यांशी – 95.40 प्रतिशत
रैंक 2
बाराबंकी- योगेश प्रताप सिंह – 95 प्रतिशत
प्रयागराज- अंशिका यादव- 95 प्रतिशत
Also Read: अदालत में अब रोबॉट करेंगे न्याय, शुरू हुई देश की पहली AI -संचालित डिजिटल अदालत
रैंक 3
फतेहपुर – बाल कृष्ण – 94 प्रतिशत
कानपुर – प्रखर पाठक – 94 प्रतिशत
प्रयागराज – दीया मिश्रा – 94 प्रतिशत
प्रयागराज – आंचल यादव – 94 प्रतिशत
बाराबंकी – अभिमन्यु वर्मा – 94 प्रतिशत
2 Comments