पीएम ने पुछा ‘देश में क्या चल रहा है?’, कांग्रेस नेता ने दे दिया भारी-भरकम जवाब

डेस्क: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी के ‘देश में क्या चल रहा है’ सवाल का जवाब दिया। पवन खेड़ा ने वीडियो में कहा, “अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, तो मध्य प्रदेश में अपने चुनावी दौरे के बजाय मणिपुर जाएं।”
पवन खेड़ा ने कहा, “मणिपुर जल रहा है। आपका आईटी सेल बालासोर ट्रेन हादसे का दोष मुस्लिम समुदाय पर मढ़ने की कोशिश कर रहा है…व्हाइट हाउस ने उन लोगों की निंदा की है, जिन्होंने आपसे एक सवाल पूछने के बाद पत्रकार सबरीना सिद्दीकी को ट्रोल किया था।”
पीएम ने जेपी नड्डा से पूछा- भारत में क्या हो रहा है?
बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी अमेरिका और मिस्र की अपनी छह दिवसीय यात्रा समाप्त कर भारत पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और अन्य भाजपा नेताओं ने किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने नड्डा से पूछा कि भारत में क्या हो रहा है?
पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी से भारत में अल्पसंख्यकों के बारे में एक सवाल पूछा गया था। सवाल पूछने वाली वॉल स्ट्रीट जर्नल की सबरीना सिद्दीकी को उनके पाकिस्तानी मूल के कारण भारत में ट्रोल का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मंगलवार को व्हाइट हाउस ने सिद्दीकी के ऑनलाइन ट्रोलिंग की निंदा की।
यह भी पढ़ें:
एम खान हॉस्पिटल का अजब मामला, धोखे से साइन लेकर कर दिया खतना
AIR INDIA के पायलट ने बीच में छोड़ा प्लेन, बोले- ड्यूटी का समय खत्म
भारत से चुराई गई 100 से अधिक प्राचीन वस्तुएं लौटाएगा अमेरिका