कांग्रेस का हाथ छोड़ सिंधिया थामेंगे कमल
सिंधिया ने इस्तीफे में कहा है कि कांग्रेस में रहते हुए देश सेवा करना मुश्किल हो रहा है
डिजिटल डेस्क: मध्य प्रदेश की राजनीति 2018 विधानसभा चुनाव से ही करवट बदलती रही है। मध्य प्रदेश के कमलनाथ की सरकार को हमेशा गिरने का डर रहा है अक्सर मीडिया में बातें सामने आती रही है कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग कर सरकार को गिरा देगी। कांग्रेस की तरफ से बाद वाला आरोप लगाया गया कि भाजपा वाले कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। पर अभी तक यह सिर्फ कयास ही साबित हुआ था। कल से जो राजनीतिक हलचल देखी जा रही है उससे तो टाइम लगता है की कमलनाथ की सरकार अब और ज्यादा दिन नहीं टिकेगी और भाजपा अपना सरकार बनाएगी। आपको बताते चलें कि ज्योतिराज सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर ही सरकार गिरना तय हो गया कहा तो यह भी जा रहा है कि आज 6:00 बजे सिंधिया कमल को थाम लेंगे।
सिंधिया समर्थक 19 विधायकों ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है, इससे तय हो गया है कि आज ही कमलनाथ सरकार का आखरी दिन हो सकता है। वैसे बताते चलें कि बसपा और सपा के भी एक-एक विधायक भी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर उनसे मिलने गए थे। सूत्रों का कहना है कि वे दोनों भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
आज शाम जब सिंधिया भगवा ब्रिगेड में शामिल होंगे उसके बाद ही आगे की राजनीति सबके सामने उजागर होगी।