चीन विवाद पर मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाएगी कांग्रेस
डेस्क: चीन के साथ सीमा वि’वाद एवं लद्दाख की गलवान घाटी में हुई 20 भारतीय जवानों की शहादत के मुद्दे पर मोदी सरकार निशाना साधते रही है कांग्रेस।
बात दें कि कांग्रेस पार्टी की आज (मंगलवार) वर्किंग कमिटी की बैठक है। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी और एक बार फिर पार्टी मोदी सरकार को घेरेगी।
सूत्रों के अनुसार भारतीय सीमा में चीन के घुसपै’ठ, लद्दाख में भारतीय सैनिकों की शहादत और इस मोर्चे पर मोदी सरकार के रवैए को लेकर सीडब्ल्यूसी में चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना महामारी के असर और लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार चीनी घुसपैठ को नकार रही है जबकि चीन भारतीय सीमा में कब्जा कर के बैठा है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में साफ साफ कहा कि चीन हमारे किसी भी सीमा में अभी नहीं करके बैठा है।
काफी वक्त से कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसको लेकर सवाल उठाते रहे हैं। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों की मौत के बाद राहुल गांधी का हम’ला तेज हो गया है।
सर्वदलीय बैठक में सोनिया गांधी ने चीनी घुसपैठ को लेकर केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के घुसपैठ को नकारने वाला दिया। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को शब्दों के चयन में सावधानी बरतने की नसीहत दे डाली।
सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन की तैयारी कर रही है जिस पर इस बैठक में मुहर लग सकती है। पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने को लेकर पिछले दिनों में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी।